ऐसी घटना अक्सर फिल्मों में ही देखने को मिलती है। तोलियासर गांव में पति पत्नी के अमर प्रेम का जीता जागता उदाहरण देखने को मिला जब पति की मौत के बाद कुछ समय बाद पत्नी ने भी प्राण त्याग दिए और दोनों की अर्थी एक साथ निकली.. जब यह खबर क्षेत्र में फैली तो हर कोई इस अंतिम यात्रा में शामिल होने आतुर को दिखा। लेकिन करोना महामारी के कारण ऐसा नहीं हो सका।
आइए जानते हैं अमर प्रेम कहानी के बारे में
कहावत सही है वैवाहित जीवन सात जन्मों का बंधन है सुख दुख मे साथ निभाना है, ऐसा ही बीकानेर, तोलियासर गांव में दिनांक 17 मई 2021, तोलियासर निवासी श्रीमान अर्जुनसिंहजी (आऊजी ) राजपुरोहित / जोरसिंह राजपुरोहित उम्र 89 साल का रात्रि को निधन हो गया, पति के निधन के कुछ समय बाद उनकी धर्मपत्नी का भी निधन हो गया, ऐसा बहुत ही कम सुनने को मिलता है की पति पत्नी का निधन एक ही साथ हो गया हो और एक साथ अर्थी सजना ओर एक चिता पर अंतिम संस्कार होना ईश्वर की अलोकिक माया है।
गोविंद राजपुरोहित ने बताया कि नानाजी श्री अर्जुनसिंहजी का स्वर्गवास हृदय गति रुक जाने से रात्रि 12:00 बजे हुआ और 2:00 बजे तक नानी जी ने भी हम लोगों को छोड़कर चली गई।
परम् पिता परमेश्वर दोनो पति पत्नी की पुण्य आत्मा को अपनी चर्णो मे स्थान देवे, शत् शत् नमन् सादर श्रद्धांजलि ...... सुगना फाउंडेशन परिवार
पति पत्नी का एक साथ वीडियो देखें राजपुरोहित समाज इंडिया फेसबुक पेज पर यहां पर क्लिक करें।
Aap bhi de sakte hai Samaj se Judi news & video Hamare WhatsApp number per Hamara WhatsApp number hai 928 6464 911
Sawai Singh Rajpurohit
media prabhari Sugana Foundation
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911