सभी समाज बंधुओं को जय श्री रघुनाथ जी की 🙏🙏
कोरोना महामारी मानवता के विरुद्ध विकराल रुप ले चुकी है।
यह पिछले साल की इस महामारी से और भी ज्यादा खतरनाक है इसमें सुरक्षित रहें सावधान रहें
ऐसे में सभी बंधुओं से आग्रह है कि अपना और अपने परिवार का पूरा ख्याल रखें। सर्दी , बुखार खांसी आदि लक्षण होते ही तुरंत डॉक्टर को दिखाएं और उपचार प्रारम्भ करें ।
इस कोरोना काल में अपने आप को अकेला महसूस कतई ना करें पूरा समाज तन मन धन से आपके साथ खड़ा हैं।
समाज के जरुरतमंद बंधुओ की मदद के लिए हरसंभव प्रयास किये जायेंगे।
वीर दुर्गादास नगर स्थित समाज भवन में कोरोना पीड़ित बंधुओं के परिजनों के लिए निःशुल्क आवास व्यवस्था कर दी गई हैं ।
इसके साथ ही कोई भी समस्या होने या मदद की आवश्यकता होने पर निःसंकोच निम्न नम्बर पर सम्पर्क करें यथासम्भव पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा । 🙏🙏
डॉ चन्द्रभानु तालकिया( महामंत्री)
9414120999
भंवरसिंह मादड़ी (कोषाध्यक्ष)9414124639
राजेंद्रसिंह धुरासनी (सहसचिव) 9829981100
राजपुरोहित विकास समिति , पाली
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911