भाग्यशाली होती हे वो जनता जिस गाँव का सरपंच भामासाह समाजसेवी अमर सिंह जी राजपुरोहित गूलर जेसा हो ।
आप ने हर सुख दुःख मे गाँववालो का साथ दिया पिछले साल कोरोना महामारी में आप ने 2 महीनो तक रोजाना 1000 जरुरतमंद लोगों को घर घर जाकर खाना खिलाया ।
ओर आज आपने फिर कोरोना महामारी में श्री बालाजी मंदिर विकास ग्राम पंचायत गूलर को आधुनिक एम्बुलेंस भेंट कि ग्राम पंचायत गूलर कि जनता आप का आभार व्यक्त करती है ।
आप को सलाम करती हे ।
कोरोना जैसी महामारी के चलते जंहा आमजन चिकित्सा सेवाओ के लिए तरस रहा है। कही एम्बूलेंस नही मिल रही तो कही आ्क्सीजन की उपलब्धता नही हो रही है। ऐसे समय में आप के योगदान को भुलाया नही जा सकता ।
"परोपकार हेतु आपके द्वारा किए गए कार्य ही आपकी महानता को दर्शाते हैं"
ReplyDeleteमैं गूलर सरपंच प्रतिनिधि श्री अमरसिंह जी राजपुरोहित द्वारा स्वयं की निजी आय से ग्राम पंचायत गूलर को एक एंबुलेंस भेंट करने पर हार्दिक धन्यवाद प्रकट करता हूँ और आपकी इस पहल का हार्दिक स्वागत भी करता हूँ।