राजस्थान पाली सुमेरपुर उपखंड गांव नेतरा
मनोहर अपहरण मामले को लेकर अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज संघर्ष समिति व 36 कॉम के द्वारा सीबीआई जांच को लेकर लगातार मांग उठाई जारही है
वही अब सासंद हनुमान जी बेनीवाल के द्वारा प्रधानमंत्री जी के नाम पत्र लीखकर मनोहर अपहरण की सीबीआई से जांच करवाने के लिए सिफारिश की सासंद हनुमान बेनीवाल जी के द्वारा पूर्व में भी इस मामले को कई बार उठाया गया ,,,
आख़िर अब तक सीबीआई के द्वारा FIR दर्ज क्यो नही की गई ?
स्थानीय सासंद पी,पी,चौधरी के प्रति समाज मे भारी आक्रोश देखने को मिला रहा है ,,समाज बन्धुओं का कहना है कि स्थानीय सासंद जनप्रतिनिधि होने के नाते पी,पी,चौधरी जी को इस मामले को गम्भीर लेना चाहिए ऐसे मामले में उनका फर्ज कर्तव्य बनता है।
पत्र तो कई विधायक ,सासंद ,जनप्रतिनिधियों द्वारा लिखे गए ,पर पत्र से सीबीआई जांच होती तो समाज 17 मार्च को सुमेरपुर में रैली व धरना नही करता ,क्यो की सीबीआई जांच को लेकर कई पत्र लिखे गए पर आज दिन तक ठोस कार्यवाही नही हुई ,नाही मनोहर केस को लेकर सीबीआई द्वारा FIR दर्ज हुई ,,,नेतरा निवासी प्रकाश सिंह राजपुरोहित के 3 बेटिया एकलौता बेटा मनोहर है जिसका अपहरण हुए 5 साल बीत गए ,,राजस्थान सरकार ने दो बार केंद्र को सीबीआई जांच के लिए सिफारिश की
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911