कोरोना संकट काल में नि:स्वार्थ सेवा देने पर समाजसेवी महेन्द्रसिंह राजपुरोहित सहित अन्य समाजसेवीयो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
मैसूरु:- मैसूर के राजा व कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री स्वार्गीय डी.देवराज अर्स की 107 वी.जयंती के उपलक्ष में कृष्णराजा युवा बलगा चामुंडीपुरम की ओर से कोरोना संकट काल में अपनत्व भाव लोगों की नि:स्वार्थ सेवा देने पर समाज भूषण व कोरोना योद्धा के रूप में बनूर महेन्द्र सिंह राजपुरोहित सहित अन्य समाजसेवीयो को समाज सुधारक पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर आल्वा स्वामी, समाजसेवी रघुराम पाजपेयी, पृथ्वी सिंह चांदावत,जीवधारा रक्तकोष के निदेशक एस.ई. गिरीश, कृष्ण युवा बलगा के मानद अध्यक्ष डी.बसवराज, अध्यक्ष नवीन एम.सदस्य विक्रम अयंगार,पूर्व विधायक सोमशेखर, जयशंकर राज अर्स,महेश, शिवण्णा,जंनकसिंह राजपुरोहित सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911