मैसूरु.:- शुक्रवार इस्कॉन के संस्थापक आचार्य ऐ.सी. भक्तिवेदांत स्वामी श्रिला प्रभुपाद की 125 वी जयंती अशोका रोड़ में मनाई गई । सर्व प्रथम भगवान श्रीकृष्ण व आचार्य की तस्वीर पर पुष्पहार पहनाकर दीप प्रज्वलित कर संतो का द्वारा श्रीकृष्णा का महिमा मंडन करते हुए संकीर्तन किया गया । पूरा माहौल भक्तिमय हो गया इस अवसर पर समाजसेवी बनूर महेन्द्र सिंह राजपुरोहित की ओर से भक्तो को भागवतम ग्रंथ का वितरण किया गया। इस मौके पर डॉ महेंद्र सिंह राजपुरोहित को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अमोघ लिला दास, महापुरण दास, रखाल प्रभु, राजस्थान विष्णु सेवा ट्रस्ट मैसूरु के सलाहकार एच. रतनचंद राजपुरोहित,समाजसेवी बनूर महेंद्र सिंह राजपुरोहित, राजकुमार सोनी,मदनलाल राजपुरोहित,प्रकाश दक, पंडित गोविंद गोपाल त्रिपाठी, जयराम सीरवी,रमेश कुमार पुरोहित, वीरेश, चेतन सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
आप भी भेज सकते हैं हमें समाज से जुड़ी न्यूज़, वीडियो और बन सकते हैं हमारे वीडियो और न्यूज़ स्पॉन्सर हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911
जाने कैसे अपने व्यवसाय का फ्री विज्ञापन* कर सकते हैं आप राजपुरोहित समाज इंडिया पर. (ट्रंप एंड कंडीशन अप्लाई)
सवाई सिंह राजपुरोहित
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911