मंड्या -टी नरसीपुरा तहसील के बन्नूर गांव में रोटरी क्लब बन्नूर की और से आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी केन्द्र कार्यकर्ताओं, नगरपालिका सफाई कर्मियों व सरकारी अस्पताल डाक्टरों को मास्क व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने जूस डिब्बों का वितरण किया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष व समाजसेवी के महेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना काल में हम सब घरों में परिवार के साथ में रहे। डाक्टरों सफाईकर्मियों आशा कार्यकर्ताओं व आंगनवाड़ी केंद्र कार्यकर्ताओं हमें कारोना से बचाने व कोरोना संक्रमित हुए लोगों को समय पर इलाज उपलब्ध करवाने की महत्वपूर्ण भुमिका रही है ओर कोविड-19 कोरोना काल में अपनी बेहतरीन सेवाओं के लिए नगर निगम कर्मचारी, आशा बहन और डॉक्टरों का धन्यवाद और आभार प्रकट किया। साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना महामारी से अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए टीका लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि लक्षण दिखाई देने पर अपनी जांच कराएं और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए वैक्सीन लगवाएं।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911