बेंगलुरू : राजपुरोहित समाज कर्नाटक भवन में गुरू पूर्णिमा के दिन जागरण किया । परम पूज्य संत श्री 1008 श्री बालकदास मुनि महाराज उन्दरा चौराया आश्रम रोहिट पाली ने खेतेश्वर गुरू महाराज की आरती उतारी। उसके बाद भजन गायक रतन सिंह राजपुरोहित, हेमंत जोशी ने मधुर राजस्थानी लोक भजनों की प्रस्तुति दी ।
इस अवसर पर लाभार्थी परिवार नारायण सिंह कल्याण सिंह ललित सिंह अरविंद सिंह बॉबी सिंह संकेत सिंह मानव सिंह राजपुरोहित परिवार थे ।
जागरण में महेन्द्र सिंह राजपुरोहित राजेश सिंह बनूर, ढगल सिंह,महेंद्र सिंह पिंटू, कान सिंह धरमधारी,दलपत सिंह, प्रवीण, किरण सिंह,जय सिंह, सज्जन सिंह,जीवन सिंह,राजू सिंह,राजू सिंह तुमकुर उपस्थित थे । संस्था के अध्यक्ष नारायणसिंह तालुकिया ने स्वागत किया ।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911