सूरत में आज ज्येष्ठ पूर्णिमा कबीर जयंती के पावन पर्व पर श्री खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ द्वारा 91 वी यात्रा धूमधाम से निकाली गई श्री खेतेश्वर मंदिर पहुचकर आरती हवन इत्यादी कार्यक्रम हुए।
यात्रा के लाभार्थी कमलेशसिंह सुपुत्र श्री राणसिंह बसन्त, दिलीपसिंह सुपुत्र सोहन सिंह बसन्त, प्रवीणसिंह सुपुत्र सुभाषसिंह मादा का स्वागत-सत्कार राजपुरोहित युवा फॉउंडेशन के महामंत्री मदनसिंह बारवा, अर्जुनसिंह मोरखा, इंदरसिंह जेठन्तरी, लक्ष्मणसिंह ठाकुरला देवेंद्र छाजेड़,बाबूजी राजपुरोहित कैलासनगर द्वारा किया गया।
यात्रा में विशेष बाल भक्त यात्री विनोद कुमार सुपुत्र दिनेशभाई बरलूट छोटी उम्र में हनुमान चालीसा कंठस्थ करने पर प्रेम लापोद, पपुसिंह साकरणा द्वारा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।
पैदल यात्रा संघ के संयोजक महेंद्रसिंह राजपुरोहित ने आगामी दिनों युवा छात्रो का परिचय ओर व्यक्तित्व निर्माण कर्तव्य बोध के कार्यक्रम को साकार करने की योजना पर जोर दिया।
प्रकाश राजपुरोहित बरलूट ने संस्कार युक्त शिक्षा का प्रभाव बच्चों पर हो ऐसी परिजनों से विनती की नरपत सिंह इंद्राणा ने समाजसेवा रुपी वटवृक्ष कार्य को आगे बढ़ाने में मातृशक्ति का ध्यान आकर्षित किया ओर गंगासिंह रायथल ने सभी कार्यकताओ भक्तो समाज बन्धुओ यात्रा में पधारे सभी का दिल से आभार व्यक्त किया।
चलते चलते इस संगठन के बारे में कुछ विशेष जानकारी
सूरत में पिछले 27 साल से सामाजिक कार्य चल रहा रहा यह संगठन काफी मजबूत संगठनों में है आपने कोविड-19 के टाइम पर जनमानस की बहुत ही बेहतरीन सेवाओं देकर समाज के लिए एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया दाता श्री खेतेश्वर महाराज जी के नाम पर यह संगठन समय-समय पर बहुत सारे कार्य करता आ रहा है आपको बताते हुए भी मुझे काफी गर्व महसूस हो रहा है किस संगठन के बैनर तले राजपुरोहित समाज मे पहला मातृशक्ति सशक्तिकरण कार्यक्रम सूरत में ही किया गया था।
《●●●●○○○○》
न्यूज स्पॉन्सर
मॉडर्न डिफेंस स्कूल, शिवगंज,
और
अब कीजिए अपने प्रतिष्ठान और व्यापार का डिजिटल विज्ञापन
राजपुरोहित समाज इंडिया
फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल के साथ
वक्त के साथ बदले सोशल मीडिया से अपनी पहचान बनाये
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 12 अलग-अलग पोस्ट पुरे एक साल तक मात्र 1199/- ऑफर मात्र 7 दिन के लिए जल्दी करे बुकिंग अपना विज्ञापन ओर अधिक जानकारी के लिए 9837005816 पर संपर्क करें.
या देखें यह वीडियो
👇👇
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911