बागरा क्षेत्र की बेटी पायल
राजपुरोहित ने राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। पायल राजपुरोहित का चयन एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर (आरडीसी) के लिए हुआ है, जिसे एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। बगसिंह राजपुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि पायल राजपुरोहित, अर्जुनसिंह राजपुरोहित की पुत्री हैं तथा मूल रूप से बड़ावास की निवासी हैं, जो वर्तमान में हैदराबाद में रहकर अध्ययनरत हैं। उनका चयन कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर परिश्रम का परिणाम है। एनसीसी आरडीसी में देशभर से चुनिंदा श्रेष्ठ कैडेट्स को शामिल होने का अवसर मिलता है। इस शिविर में सहभागिता कर पायल गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।
पायल की इस सफलता से परिवार, समाजजनों एवं ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी हैं। यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि समूचे राजपुरोहित समाज और बागरा क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।
जालौर जिले की होनहार बेटी पायल राजपुरोहित, सुपुत्री अर्जुनजी बागरा, के आज एनसीसी (NCC) आरडीसी – दिल्ली के लिए चयनित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं हम कामना करते हैं कि पायल आगे भी इसी तरह जिले, प्रदेश और देश का नाम रोशन करती रहें और युवाओं के लिए प्रेरणा बनें.. सुगना फाउंडेशन व राजपुरोहित समाज इण्डिया





No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911