न्यूज़ हेडलाइंस Post

सभी बंधुओं को जय श्री रघुनाथजी री सा, जय श्री खेतेश्वर दाता री सा.. अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

Followers

यह ब्लॉग समर्पित है!






"संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज" एवं " दुनिया भर में रहने वाले राजपुरोहित समाज को यह वेबसाइट समर्पित है" इसमें आपका स्वागत है और साथ ही इस वेबसाइट में राजपुरोहित समाज की धार्मिक, सांस्‍क्रतिक और सामाजिक न्‍यूज या प्रोग्राम की फोटो और विडियो को यहाँ प्रकाशित की जाएगी ! और मैने सभी राजपुरोहित समाज के लोगो को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी को राजपुरोहित समाज के लोगो को खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है!"

वेबसाइट व्यवस्थापक
सवाई सिंह राजपुरोहित-आगरा{मिडिया प्रभारी }
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर & आरोग्यश्री मेला समिति
09286464911

मेरे साथ फेसबुक से जुडिए

27.6.23

पाती रोहिट में राजपुरोहित समाज का एक अनूठे कार्यक्रम बहन बेटी सखी सम्मेलन आयोजित हुआ

पाती गांव के राजपुरोहित समाज अपनी बहन बेटियों के सम्मान में 25 और 26 जून 2023 को बहन बेटी स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया।

इस दो दिवसीय कार्यक्रम में 25 जून को एक विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया था जिसने ब्रह्मधाम गादीपति पूज्य गुरुदेव संत श्री तुलसाराम जी महाराज का आशीर्वाद और सानिध्य प्राप्त हुआ। दूसरे दिन 26 जून को राजपुरोहित समाज की बहनों द्वारा गांव में कलश यात्रा निकाली गई। विधिवत रूप से वैदिक मंत्रोचारण के साथ किया गया। जिसमें बहन बेटियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
गुरु महाराज जी से आशीर्वाद व प्रसाद लेते भक्त

श्रीमती प्रियंका राजपुरोहित ने कहा वयम राष्ट्रे जाग्रयाम पुरोहिताः नामक वैदिकी उक्ति के अनुसार राजपुरोहित समाज सदैव समाज को जाग्रत करने और दिशा देने का कार्य किया है। और आगे भी करता रहेगा हम सभी को पूज्य गुरुदेव जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
 अतः यह कार्यक्रम भी सभी समाजों के लोगो के हृदय में अपनी बहन बेटियों के लिए संवेदना जगाने का कार्य किया ताकि अन्य लोग भी ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रेरणा ले और सभी समाज नारी सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ सकेगा। राजपुरोहित समाज में कभी भी भामाशाहो की कमी नही रही है और इस आयोजन को भव्य रूप देने के लिए भी कई भामाशाह आगे आए और कार्यक्रम को सफल बनाया।

यूट्यूब पर जाकर देखें राजपूरोहित समाज की बेटी श्रीमती सूरज राजपुरोहित के द्वारा किए गए योगासन


24.6.23

राजपुरोहित सेवा न्यास, मुंबई की ओर से समाज के विद्यार्थियों का जल्दी होगा सम्मान समारोह भरे यह फॉर्म

अखिल भारतीय मेधावी विद्यार्थी योग्यता सूची 2023
जिन राजपुरोहित विद्यार्थियों ने 2023 में हुई परीक्षाओं कक्षा दसवीं (85% या अधिक) और कक्षा बारहवीं में (8o% या अधिक) अंक प्राप्त किए हों या राज्य या राष्ट्र स्तरीय खेलकूद,सांस्कृतिक या अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो उनसे अनुरोध है कि वे नीचे दिए गए लिंक में आवश्यक सूचनाएं भर कर दिनांक 15. 07.2023 तक न्यास को भेज दें- 
                                                  https://forms.gle/txcyTu7k1cTYDnsH6
                                                                                                    चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कृत/सम्मानित किया जाएगा.
फार्म भरने वाले विद्यार्थियों के नाम ही योग्यता सूची में शामिल किए जाएंगें।
अतःफार्म अवश्य भरें.ई-मेल पता और मोबाईल-नंबर सावधानीपूर्वक भरें.
स्नातक(यू.जी) और स्नातकोत्तर (पी.जी) कक्षाओं के विद्यार्थियों की अंकतालिकाएं अगस्त महिने में मंगवाई जाएंगी।
कृते

कृपा कर इस संदेश को अग्रेषित कर विद्यार्थी-प्रोत्साहन में हमारी सहायता करें. 




पूज्य गुरुदेव ने ब्राह्मण पंचायत के लिए दशहरा मैदान का अवलोकन किया।

श्री श्री 1008 ब्रह्म सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर संत श्री तुलछाराम जी महाराज एवं समाज के गणमान्य लोगों ने 25 जून 2023 को होने वाली ब्राह्मण पंचायत के लिए दशहरा मैदान का अवलोकन किया। महाराज श्री का आशीर्वाद हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है।  एवं उनका इस कार्यक्रम के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना समस्त ब्राह्मण समाज में उत्साह का संचार कर रहा है।

सभी ब्राह्मण संगठन मिलकर फिर ब्राह्मण महापंचायत का इतिहास दोहराएंगे, सभी विप्र बन्धु भी इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बने। एवं ब्राह्मण समाज की एकता का परिचय दें।
रविवार 25 जून 2023, प्रातः 10:00 बजे
स्थान:- दशहरा मैदान , सिरोही राजस्थान 

22.6.23

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन नगला तल्फ़ी, दयालबाग में

माननीय राज्यपाल महोदया के निर्देशो के क्रम में गोद लिए गाँव नगला तल्फ़ी, दयालबाग आगरा में 9वे विश्व योग दिवस के अवसर पर सुगना फाउंडेशन एवं डॉ बी आर अंबेडकर विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में योगाचार्य / योग परीक्षक शौर्य प्रताप (सवाई) सिंह राजपुरोहित द्वारा योगाभ्यास कराया गया । 
इस योग कार्यशाला में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। 
इस मौके पर डॉ बी आर अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ श्री ओम प्रकाश (परीक्षा नियंत्रक डॉ भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय) कार्यक्रम समन्वयक डॉ राजीव वर्मा (समाज कार्य विभाग, समाज विज्ञान संस्थान ) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के द्वारा योग परीक्षक को शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। 

योग परीक्षक सवाई सिंह ने ग्रामीणों की स्वास्थ के लिए योगा के महत्व के विषय में समझाया व योगा को अपने दैनिक जीवन में अपनाने की सलाह दी। 
योग कार्यक्रम में डॉ B R अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा के छात्र सूरज इन्दौलिया, पूजा ,समीक्षा, रमा, सत्यम, आयुषी, सुमित, रिया, अरुन आदि उपस्थित रहे।


न्यूज एंड फोटो स्त्रोत 

योग दिवस के कार्यक्रम से जुड़े और वीडियो और फोटो एक्टिव लाइफ ब्लॉग पर देख सकते हैं

विश्व योग दिवस पर सुगना फाउंडेशन द्वारा आगरा कई स्थानों पर योग शिविर

 योगा थीम "वसुधैव कुटुम्बकम"
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर सुगना फाउंडेशन इंडिया नें कहीं प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ मिलकर आगरा में कई स्थानों पर योगा कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रतिष्ठित संस्थाएं डॉ बी. आर
अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा, ऐम्स इंस्टिट्यट व आरोग्य सेवा समिति, डॉ टंडन नर्सिंग कॉलेज, आगरा आदि शामिल थी। सुगना फाउंडेशन ने इस बार ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से योग के प्रति लोगों को प्रेरित किया।  


जिसमें मुख्य रुप से डॉक्टर मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित योगाचार्य आरबीएस मैनेजमेंट टेक्निकल केंपस आगरा, डॉक्टर मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित योगाचार्य डॉ टंडन नर्सिंग कॉलेज फतेहपुर सीकरी आगरा, श्रीमती आर्निका महेश्वरी योगाचार्य गांव सुनारी आगरा, श्रीमती रेखा कवर, सुगना भवन सेक्टर 7, आवास विकास कॉलोनी, आगरा, श्रीमती नीमा सिंह योगाचार्य राजकीय प्राथमिक विद्यालय पथोली, बिचपुरी आगरा, श्रीमती रुचि वाधवा राजकीय हाई स्कूल प्रांगण गांव लालघड़ी, दयालबाग आगरा, दीपक सिंह योगाचार्य गुरु तेग बहादुर शाखा राष्ट्रीय सेवक संघ आगरा, दक्ष प्रताप सिंह योगा स्पोर्ट्स खिलाड़ी रूई की मंडी शाहगंज आगरा, श्रीमती रेखा भटेले लालपत कुंज पार्क खंदारी आगरा, योगाचार्य / योग परीक्षक शौर्य प्रताप (सवाई) सिंह राजपुरोहित, गाँव नगला तल्फ़ी, दयालबाग आगरा आदि स्थानों पर सम्मानित सदस्यो द्वारा योग कराया गया। 










संस्थान के उपाध्यक्ष श्री एस पी सिंह राजपुरोहित ने बताया योग शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों योग के प्रति जागरूक करना ओर प्राकृतिक चिकित्सक के प्रति लोगों को जोड़ना है। साथ ही संस्थान जून माह में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (जूम, गूगल मीट, यूट्यूब) के माध्यम से वक्ताओ एवं प्रशिक्षक व चिकित्सकों के साथ मिलकर घर बैठे ही लोगों को स्वस्थ होने की कला सिखाएगी। साथ ही मानसिक शांति के लिए ध्यान और योग आसन व मेडिटेशन भी करवाया जाएगा।
 सूचनाओं को प्राप्त करने या जोड़ने के लिए आज ही व्हाट्सएप ग्रुप में जॉइन कीजिए 
यहां पर क्लिक कीजिए या फिर इमेज पर क्लिक करिए और ग्रुप ज्वाइन कर लीजिए। 

20.6.23

आब्स एंड गायन सोसायटी ओर इंडियन मीनोपाज सोसायटी की आगरा शाखा ने संयुक्त योगाभ्यास किया।

रविवार सुबह आगरा मेडिकल एसोसिएशन आई एम ए एवं गाइनेकोलॉजी क्लब के विशेषज्ञ ने सामूहिक योग किया। आगरा आब्स एंड गायन सोसायटी ओर इंडियन मीनोपाज सोसायटी की आगरा शाखा ने संयुक्त योगाभ्यास किया। सभी सम्मानित चिकित्सक गणों को योगाचार्य (प्राकृतिक चिकित्सा) डॉ.एम पी सिंह राजपुरोहित व धीरज वर्मा द्वारा प्रातकाल मेयर ग्रीन प्रतापपुरा आगरा पर योग एवम ध्यान करवाया गया। जिसमें विशेष सहयोग डॉक्टर राजपुरोहित एवं सुगना फाउंडेशन इंडिया की टीम का रहा।

एओजीएस की अध्यक्ष डॉ सुषमा गुप्ता, सचिव डॉ पूनम यादव, डॉ जय देव मल्होत्रा, डॉ नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ संगीता चतुर्वेदी, डॉ अनूप गुप्ता, डॉ रुचि गर्ग, डॉ सीमा सिंह आदि ने योग के महत्व को लेकर विचार साझा किए कहा कि देश ही नहीं बल्कि दुनिया ने योग की शक्ति को माना है।
इस कार्यक्रम से जुड़े कुछ फोटोग्राफ हम आपके साथ शेयर कर रहा है








15.6.23

पूज्य संत श्री बालक दास जी महाराज का चातुर्मास माँ नर्मदा के तट पर

जय सियाराम, जय गुरुदेव 

 

 परम पूज्य दयालु संत श्री श्री 1008 सतगुरुदेव श्री बालकदासजी महाराज का दिव्य चातुर्मास 3 जुलाई 2023 से शुरू हो रहा है इस साल तपोस्थली नर्मदा माता (नदी) पोर गाम जो बड़ौदा से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जो पूरे गुजरात के सभी शहरों से कोई भी संस्था, कमेटी, फर्म, व्यक्ति विशेष भी अपना योगदान इस मे लिखवा सकते है। इस चातुर्मास में भोजन प्रसाद की बोली के लिए निम्नलिखित रक़म तय की गई है गुरु महाराज के द्वारा 51000/- पूरे दिन के लिये । 25000/- एक समय के लिये (सुबह/शाम), 11000/- सुबह नाश्ता के लिए  इसके उपरांत पूर्णिमा के लिए 251000/- और अमावस्या तथा जन्माष्टमी के लिए 151000/- की राशि तय की गई है ।
ये चातुर्मास दिव्य ओर भव्य हो इसके लिए आप सभी का सहयोग महत्वपूर्ण होगा ।
आप सभी गुरुभक्त समाज बंधु , सनातन धर्म प्रेमी इस सेवा में अपने कमाई का कुछ अंश देकर पुण्य ज़रूर कमाए 

भोजन की बोली लिखवाने के लिए संपर्क करे
विक्रम सिंह खेड़ापा 88660 18300, मूल सिंह हियादेसर 9978771313

ये चातुर्मास कार्यक्रम संपूर्ण राजपुरोहित समाज गुजरात द्वारा आयोजित होगा । समन्वय और सेवा कार्य राजपुरोहित समाज विकास ट्रस्ट वडोदरा 

हिंदू पंचांग के अनुसार चातुर्मास का प्रारंभ इस बार 29 जून को देवशयनी एकादशी के दिन से शुरू है जिसक समापन इस बार 23 नवंबर को होगा चातुर्मास में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता क्योंकि मान्यता है कि इस समय भगवान विष्णु योग निंद्रा में होते हैं इसलिए कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है।
 
आइए जानते हैं समाज के महान संतो के दिव्य चातुर्मास कहां पर हैं। दिए गए लिंक पर क्लिक करें 



पूज्य गुरुदेव संत श्री निर्मल दास जी महाराज का चातुर्मास 

आदि संतों के चातुर्मास की जानकारी आप राजपुरोहित समाज इंडिया यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं

13.6.23

HIGH COURT LDC मे चयनित राजपुरोहित समाज बंधुओ को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं

राजस्थान उच्च न्यायालय, राजस्थान न्यायिक अकादमी,राज्य एवम जिला विधिक सेवा एवम राजस्थान के समस्त जिला न्यायालय हेतु चयनित राजपुरोहित समाज बंधुओ को हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं.... टीम सुगना फाउंडेशन राजपुरोहित समाज इंडिया

1.अजीतसिंह पिलोवणी 
2.गौरवसिंह मादा 
3.महेन्द्रसिंह घेनडी
4.गजेन्द्रसिंह तालकिया
5.खेतसिंह फुलासर
6.निशा हनुमान गढ
7.विनेश सांचौर
8.दीपक आडसर
9.शक्तिसिंह सांकरणा
10.पर्वत सिंह तालकिया
11.नितेश सिंह जी नारवा
12. शिल्पा सुकरलाई
13.धीरज देसलसर
14.भावना सवाई छोटी 
15.प्रताप सिंह खेड़ापा
16.मुकेश चावंडा 
17.तिलोक सिंह बिसू 
18.मनोज सणतरा 
19.राधेश्याम जोरावरपुरा
20. भुपेंद्रसिंह राजलदेसर 

जितने भी नाम हम लोगों ने यहां पर उपलब्ध करवाएं हैं यह सभी डिटेल मुझे व्हाट्सएप और फेसबुक पेज के माध्यम से मिली है हो सकता है इसमें किसी जानने वाले बंधु का नाम नहीं है तो आप मुझे सूचित करें हम नाम की डिटेल में अपडेट करेंगे।
सभी को 15 जून से 21 जून के बीच अपने इच्छित स्थान पर नियुक्ति पाने हेतु प्राथमिकता ऑनलाइन भरनी है। मेरिट कम प्राथमिकता के अनुसार स्थान आवंटन होगा।
सभी के दस्तावेज सत्यापन 27 जून से 02 जुलाई के मध्य रजिस्ट्रार परीक्षा राजस्थान उच्च न्यायालय,जोधपुर में होगा।
सभी को पुनः हार्दिक शुभकामनाएं. शौर्य प्रताप सिंह मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन 

सफलता की ओर बढ़ती ब्राह्मण पंचायत सिरोही, 25 जून को

आप सभी सादर आमंत्रित हैं ब्राह्मण पंचायत सिरोही में 25 जून दिन रविवार को आयोजित की जा रही है
सफलता की ओर बढ़ती ब्राह्मण पंचायत सिरोही,25 जून 2023

जयपुर में हुई ब्राह्मण महापंचायत के बाद अब सभी ब्राह्मण बंधु इस पंचायत में शामिल होने को लेकर उत्साहित है, 
जैसे-जैसे 25 जून का दिन पास आ रहा है वैसे-वैसे ही सहयोग करने वाले भी बढ़ते जा रहे हैं इसी कड़ी में दलपत सिंह राजपुरोहित जी ने एक कदम मिलाते हुए 25 जून को सिरोही में आने वाले समस्त ब्राह्मण समाज के लिए 25000 लोगो के भोजन की व्यवस्था का जिम्मा लिया है धन्य है ऐसे भामाशाह पर जिन्होंने स्वप्रेरणा से यह निर्णय लिया समस्त ब्राह्मण समाज की ओर से उनको बहुत-बहुत साधुवाद
सभी ब्राह्मण संगठन मिलकर फिर ब्राह्मण महापंचायत का इतिहास दोहराएंगे, आप सभी विप्र बन्धु भी इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बने। एवं ब्राह्मण समाज की एकता का परिचय दें
रविवार,25 जून 2023 प्रातः 10:00 बजे दशहरा मैदान ,सिरोही
 न्यूज़ भेजने वाले सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित

अब कीजिए अपने प्रतिष्ठान और व्यापार का डिजिटल विज्ञाप 

 राजपुरोहित समाज इंडिया फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल के साथ 
वक्त के साथ बदले सोशल मीडिया से अपनी पहचान बनाये
अधिक जानकारी के लिए 9837005816 पर संपर्क करें।

12.6.23

बागरा में विधार्थियों को स्कूली बैग वितरण किए बैग पाकर खिलें विधार्थियों के चेहरे

बागरा में रविवार को स्कुली बैग वितरण के सहयोगी एवं भामाशाह स्वर्ण महासंघ फाउंडेशन तथा विप्र फाउंडेशन अमेरिका महाद्वीप के अन्तर्राष्ट्रीय संयोजक डॉ.दिनेशकुमार लसाजी राजपुरोहित बडावास बागरा हाल अमेरिका द्वारा विधार्थियों नि: शुल्क स्कुली बैग,बुक्स वगेरा का वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें बागरा के ठाकुरजी मंदिर में राजपुरोहित समाज बडावास बागरा के बड़े बुजुर्गो ने कक्षा प्रथम से कॉलेज तक के विधार्थियों को स्कुली बैग एवं बुक्स वितरण किए बैग पाकर विधार्थियों के चेहरे खिल उठे उनके चेहरों पर मुस्कान आई । कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षा सारथी आत्मानंदजी महाराज एवं दाता खेतेश्वर महाराज कि तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात राजपुरोहित विकास मंडल बडावास बागरा के सदस्यों समाज के बड़े बुजुर्गो के द्वारा कक्षा प्रथम से कॉलेज तक के विधार्थियों को स्कूल बैग देकर सम्मानित किया । इस दौरान उपस्थित समाज के बड़े बुजुर्गो ने विधार्थियों को कडी मेहनत के साथ पढाई करने के लिए प्रेरित किया तथा बताया कि शिक्षा से ही समाज एवं देश विकास संभव है ।
भामाशाह डॉ.दिनेशकुमार राजपुरोहित बडावास बागरा ने बताया कि आगे समाज के इन विधार्थियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने शिक्षा सारथी आत्मानंदजी महाराज एवं दाता खेतेश्वर महाराज के जयकारे लगाए एवं वातावरण भक्तिमय बना दिया । कार्यक्रम को लेकर विधार्थियों में काफी उत्साह एवं उमंग का महोल देखा गया।  
इस दौरान श्री राजपुरोहित विकास मंडल बडावास बागरा के कोषाध्यक्ष करणसिंह‌ राजपुरोहित, सचिव बगसिंह राजपुरोहित, जेतसिंह, धर्मसिंह, भंवरसिंह, जोरसिंह, हरिसिंह, जबरसिंह,शान्तिलाल, हरसनसिंह, लक्ष्मणसिंह, नरपतसिंह, जगदीशसिंह, गिरधारीलाल, केसरसिंह, अरविंद कुमार,मनिषकुमार, मुकेश कुमार तलसुरसिंह आदि मौजूद थे।

राजपुरोहित युवा सिक्षा सारथी संस्था और योजना की नींव भोमजी वा के आशीर्वाद से। डॉ दिनेश पुरोहित बागरा हाल: ह्यूस्टन अमेरिका एवं तरुणसिंह शंकरजी राजपुरोहित बागरा हाल: बेंगलूर कर्नाटका रखी।
न्यूज़ By श्री बगसिंह राजपुरोहित बागरा  

संत श्री हीरानंद जी महाराज की 48वी बरसी पुष्कर में मनाई जा रही है


संत श्री हीरानंद जी महाराज 5की 48वी पुण्यतिथि (बरसी) पुष्कर में मनाई जा रही है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पर्यावरण प्रेमी महेंद्र सिंह राजपुरोहित विशिष्ट अतिथि श्री कुशाल सिंह राजपुरोहित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक भंवर सिंह राजपुरोहित और कार्यकारिणी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपुरोहित द्वारा की जा रही है आप सभी सादर आमंत्रित हैं।  

राजपुरोहित ने घायल गौमाता को पहुंचाया श्री गोपाल कृष्ण गौशाला

भीनमाल खारी रोड पर एक गाय के बछड़े के पिछले पैर के नीचे वाले हिस्से के ऊपर से ट्रक गाड़ी का टायर निकल गया समाजसेवी कृष्णकुमार राजपुरोहित को फोन पर सूचना गोरखाराम घासी एव्ं पुखराज सेन ने दी।

समाजसेवी कृष्णकुमार राजपुरोहित ने तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा कि उसके पैर के नीचे का हिस्सा पूरा एक तरफ़ हो गया था
 खून भी बहुत गिर रहा था खारी रोड से सात निबडी तक तीन पैरों पर आ गया पूरे रास्ते में काफी खून बह चुका था और एक खाली प्लॉट मैं झाड़ियों के अंदर चला गया।
 समाजसेवी ने रस्सी की सहायता से पकड़ कर धन्वंतरी एंबुलेंस की सहायता से इलाज एव्ं सेवा हेतू श्री गोपाल कृष्ण गौशाला धनवंतरी विभाग में भेजा।

आबूरोड राजपुरोहित हॉस्टल मे डिजिटल बोर्ड व ई-लाईब्रेरी की नवीन घोषणा

श्री आत्मानंदजी शिक्षा सारथी योजना के तहत अब आबू रोड (सिरोही) राजपुरोहित हॉस्टल मे डिजिटल बोर्ड व ई-लाईब्रेरी की नवीन घोषणा राजपुरोहित समृद्धि फाउंडेशन द्वारा समाज में शिक्षा को समर्पित अपने प्रकल्पों में से एक आधुनिक डिजिटल शिक्षा से जुड़ाव पर बल दिया जा रहा हैं। जयपुर, जोधपुर, बाड़मेर व फालना, में डिजिटल स्मार्ट व ई -लाईब्रेरी का निर्माण व संचालन इसी की बानगी है।
 स्मार्ट बोर्ड व ई - लाईब्रेरी की इसी श्रृंखला में श्री राजपुरोहित विकास सेवा संस्थान,छात्रावास आबूरोड़ में भी राजपुरोहित समृद्धि फाउंडेशन द्वारा डिजिटल स्मार्ट बोर्ड व ई -लाईब्रेरी के निर्माण की घोषणा की गई है।

राजपुरोहित समृद्धि फाउंडेशन

गोऋषी स्वामी श्री दत्तशरणानंदजी महाराज के पावन सानिध्य में दिल्ली महानगर में

जय गोमाता जय गोपाल 
श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक परम श्रद्धेय गोऋषी स्वामी श्री दत्तशरणानंदजी महाराज के पावन सानिध्य में दिल्ली महानगर में आयोजित वेदलक्षणा गोचेतना चातुर्मास महोत्सव हेतु।
 आदरणीय श्री ओमजी बिड़ला, माननीय लोकसभा अध्यक्ष भारत सरकार से उनके आवास पर मिलकर निमंत्रण प्रदान किया। 
श्री बिड़ला ने आयोजन हेतु शुभकामनाएं देते हुए पधारने का विश्वास दिलाया। 





इस अवसर पर श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के केंद्रीय सचिव आलोकजी सिंहल, दिल्ली एनसीआर के चेयरमैन राकेशजी बिंदल, अध्यक्ष डॉ वीरेंद्रजी गर्ग, महामंत्री नरेशजी गोयल एवं प्रचार प्रसार मंत्री यशपालजी गुप्ता उपस्थित रहे। 

नवम विप्र महाकुम्भ 18 जुन को श्री मलकेश्वर मठ जालोर में आयोजित

विप्र फाउंडेशन जोन 1C द्वारा जालोर में आयोजित नवम विप्र महाकुम्भ आगामी 18 जुन को श्री मलकेश्वर मठ जालोर में आयोजित होने जा रहा है। समता, समरसता, सर्वोदयता के उद्देश्य सें प्रेरित जिसमें जोधपुर, पाली, जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा, सिरोही, जालोर, सांचोर जिलों का संभागीय स्तरीय ब्राह्मण महाकुम्भ का आयोजन है।
विप्र फाउंडेशन का एक प्रतिनिधि मंडल माउंट आबू राजभवन में पहुँच कर राज्यपाल श्री कलराज मिश्र का साफा, माला व शॉल द्वारा स्वागत कर महाकुम्भ में आने का न्योता दिया।  
श्री अशोक टाइगर द्वारा राज्यपाल का स्वागत करते हुए


प्रतिनिधि मंडल में अशोक टाइगर प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी सिरोही, दिनेश दवे प्रदेश महामंत्री, अरविन्द पुरोहित प्रदेश सचिव, नरेंद्र मिश्रा तहसील अध्य्क्ष, योगेश शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपस्थित रहें।

11.6.23

राजपुरोहित युवा फाउंडेशन के द्वारा छठवीं साप्ताहिक सेवा कार्यक्रम संपन्न हुआ।

गोसेवा मानवसेवा प्रभु सेवा
राजपूरोहित युवा फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने सप्ताहिक सेवा कार्यक्रम के रूप में अनुकंपा प्रसादी सेवा "आसरा वर्द्धाश्रम न्यू सिटी लाइट रोड अलथान ओर मेहंदीपुर गो शाला अलथान में देकर पूर्ण की यह सप्ताहिक सेवा का कार्य प्रत्येक रविवार के दिन अलग-अलग जगह सेवा के रूप में दिया जा रहा है।

गोपाल सिंह राजपुरोहित ने कहा 
गौसेवा एव मानव सेवा एक सामाजिक कार्य है। समाज की भागीदारी के बिना सेवा का कार्य पूर्ण नहीं हो सकता। इसलिए सभी लोगों को इस पुण्य कार्य के लिए आगे आना चाहिए तथा हमें अपनी नेक कमाई में से कुछ हिस्सा गौ सेवा ओर मानव सेवा के लिए भी निकालना चाहिए। राजपुरोहित युवा फाउंडेशन सुरत द्वारा साप्ताहिक सेवा हर रविवार को सुरत में सेवा दी जाती है।। हर रविवार को इसी तरह निःस्वार्थ सेवा के लिए प्रेरित रहते है, संघठन द्वारा गौशाला, अनाथाश्रम, वर्द्धाश्रम, मुखबाधिर शाला,अस्पताल सभी जगह हर एक रविवार को कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा दी जा रही है।


 समाज की खबरों को अब आप राजपुरोहित समाज इंडिया यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

अब कीजिए अपने प्रतिष्ठान और व्यापार का डिजिटल विज्ञाप 

 राजपुरोहित समाज इंडिया फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल के साथ 
वक्त के साथ बदले सोशल मीडिया से अपनी पहचान बनाये
अधिक जानकारी के लिए 9837005816 पर संपर्क करें।

Labels

"खेतेश्वर महिमा (3) ARKYSS (59) About Me (2) Acupressure (11) Ajit Rajpurohit (1) Akash Rajpurohit (5) Amar Singh Rajpurohit (9) Anita Rajpurohit (2) Anmol vachan (2) Babu Singh (8) Balwant RajGuru (3) Balwant Singh (4) Biram singh (7) Blood (15) Brahma Temple (36) Communiy (60) Dev Kishan Singh (3) Dr APJ Abdul Kalam (1) Dr M p Singh (102) Dr Shivalika Sharma (9) Facbook page (180) Gajendra Singh (2) Garima Singh (7) Gopal Singh (3) Gotras (4) Govind Singh (14) Hams Institute (40) Harish Singh (1) Hems Institute (8) JNVU (3) Jalam Singh (6) Jankari (93) Janmdin (22) Jay Singh (2) Jorawar Singh (1) Kishor Singh (44) MLA Rajpurohit (28) MLA Shankar Singh (11) Mohan Singh (1) Mukesh Dudawat (1) Narpat Singh (43) News (194) PM Narendra Modi (23) Pahal (65) Poonam Singh (5) Pravasi Sandesh (1) Priti Rajpurohit (2) R K Purohit (11) R p प्रमुख स्थल एव संस्थान (1) RJ Narendra (1) Rajpurohit News (546) Rajpurohit History (25) Rajpurohit News (1123) Rajpurohit Samaj (245) Rajpurohit Yuva Shakti (4) Ramesh Singh (3) S P Singh (69) SAVE GIRL CHILD (9) Sant Atmanand Ji Maharaj (7) Sant Khetaramji Maharaj (93) Sant Shri Aatmanand Ji Maharaj (26) Sant Shri Tulacharam Ji Maharaj (127) Santosh (6) Satender Singh (2) Sawai Singh Rajpurohit (49) Share kare (54) Shishupal Singh (5) Shri NirmalDas Ji Maharaj (44) Shyam singh (4) Suja Kanwar Rajpurohit (1) Surat (8) Suresh Rajpurohit Jugnu (5) Swachh Bharat (4) Vijay Singh (2) Vikram (Viksa) (9) WhatsApp (98) Yogendra Singh (7) YouTube (69) dd Rajasthan (1) durag singh (7) facebook (83) pathmeda (11) sawai singh (129) video (13) virus post (16) website (36) www.bhaskar.com (32) www.skbdtirth.org (3) अब लिखिए अपनी भाषा में (1) अमर शहीद श्री हरि सिंह (1) अरविन्द राजपुरोहित (2) अशोक सिंह (3) एक बड़ा चबूतरा (1) एस.पी.सिंह (20) ओम प्रकाश (4) कमेन्ट बाक्स (1) कविता (22) किशोर सिंह (13) कृष्ण जन्माष्टमी (5) गरीमा राजपुरोहित (4) गांव की जानकारी (9) गायत्री महायज्ञ (5) गुरु पूर्णिमा (9) गो माता (57) गोविन्द (2) गौरक्षा कमांडो फाेर्स (1) चातुर्मास (42) जन्मोत्सव (39) जयंती (4) जयंती विशेष (44) जानकारी (48) जीवन परिचय (23) जीवनरक्षक सोसाइटी (2) जीवराजसिंह (3) ज्ञान (5) डॉ.M.P सिंह राजपुरोहित (10) डॉ.भवरलाल जी (2) तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर (2) दक्ष प्रताप (2) दहेज (2) दिनेश सिंह (4) देवकिशन राजपुरोहित (1) नरपत सिंह (21) न्यूज़ (165) परमेश्वर सिंह (12) परिचय (4) पूनम राजपुरोहित (1) प्रताप सिहं राजपुरोहित (2) प्रथम मुकुंद पर सवार प्रतिमा (1) प्रवीण सिंह (4) प्रेरणा शिविर (6) फोटो (14) बगसिँह बागरा (33) बलवंत सिहं (1) बाबा रामदेव जी (2) बालू सिंह (3) ब्रम्हाजी मंदिर (16) ब्रह्मपुत्र सेना (31) ब्रह्मास्त्र सेवादल (1) भैरोसिंह राजपुरोहित (3) रघुवीर सिंह (3) राजपुरोहित का परिचय (5) राजपुरोहित समाज (47) राजपुरोहित समाज और जाति (4) राजस्थान मिष्ठान भंडार (1) रामदेवजी (4) रासीसर गाँव (1) विजिटर डायरी (2) विडियो (9) विनम्र श्रधांजलि (83) विशेष (253) शत शत नमन (19) शुभकामनाएँ (93) शेयर/बँटना (305) श्री अमरा राम जी (2) श्री आत्मानन्दजी (11) श्री खेतेश्वर महाराज (132) श्री तुलछारामजी महाराज (192) श्री दत्तशरणनन्द जी (15) श्री ध्यानरामजी (62) श्री ध्यानारामजी (98) श्री निर्मलदासजी (23) श्री बालकदास जी (22) श्री मोहनपुरी जी महाराज (1) श्री शांतिनाथ जी महाराज (2) श्री शान्तिनाथजी महाराज (1) श्रीखेतेश्वर महाराज (29) श्रीखेतेश्वर युवा सेवा संघ (10) श्रीशक्तिनाथनाथजी महाराज (1) संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता (2) सन्देश (27) सवाई सिंह (107) सुगना फाऊंडेशन (366) सूचना (303) सूरज दीदी (1) हमारे मार्गदर्शक (1) हार्दिक शुभकामनायें (43) हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट (13)

Search This Blog

आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



Like & Share

Share us

Contact Form

Name

Email *

Message *

ट्विटर पर फ़ॉलो करें!



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

एक सुचना

एक सुचना