न्यूज़ हेडलाइंस Post

सभी बंधुओं को जय श्री रघुनाथजी री सा, जय श्री खेतेश्वर दाता री सा.. अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

Followers

यह ब्लॉग समर्पित है!






"संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज" एवं " दुनिया भर में रहने वाले राजपुरोहित समाज को यह वेबसाइट समर्पित है" इसमें आपका स्वागत है और साथ ही इस वेबसाइट में राजपुरोहित समाज की धार्मिक, सांस्‍क्रतिक और सामाजिक न्‍यूज या प्रोग्राम की फोटो और विडियो को यहाँ प्रकाशित की जाएगी ! और मैने सभी राजपुरोहित समाज के लोगो को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी को राजपुरोहित समाज के लोगो को खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है!"

वेबसाइट व्यवस्थापक
सवाई सिंह राजपुरोहित-आगरा{मिडिया प्रभारी }
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर & आरोग्यश्री मेला समिति
09286464911

मेरे साथ फेसबुक से जुडिए

29.6.20

पत्रकार जोगसिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर दिव्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

विपरीत परिस्थितियों में भी कभी हार नहीं माननी चाहिए 

बालोतरा कस्बे के राजपुरोहित छात्रावास में शनिवार को सिवाना भास्कर संवाददाता तथा समाजसेवी जोगसिंह राजपुरोहित के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया । श्रद्धांजलि सभा में राजपुरोहित समाज के बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लेकर 2 मिनट का मौन एवं पत्रकार जोगसिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर दिव्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी मुनकसिंह राजपुरोहित ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार जोक सिंह निधन पर समाज की बहुत क्षति हुई है लेकिन हम सभी को सीख लेनी चाहिए कि कभी भी भविष्य में भी हमें हार नहीं माननी चाहिए। सभा में एडवोकेट अशोक सिंह ने जरूरतमंद लोगों को मदद हमेशा आगे रहने वाले पत्रकार के निधन पर सभी को निराश किया है इस मौके पर अध्यापक अमर सिंह राजपुरोहित ओंकार सिंह राजपुरोहित, महेन्द सिंह,चन्दन सिंह,नरपत सिंह, ओम सिंह, मुकेश सिंह, उत्तम सिंह ड़ा कानसिंह राजपुरोहित सहित बड़ी संख्या में समाज बन्धु मौजूद रहे।

मैं भगवान से यही प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और मैं सजल आंखों से  नमन दिल से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और पूरे परिवार को कष्ट सहन करने की क्षमता दे मैं यही भगवान ईश्वर से प्रार्थना करता हूं ओम शांति शांति शांति हो शत शत नमन शत शत नमन ओम...... सुगना फाउण्डेशन परिवार और राजपुरोहित समाज इंडिया टीम 

23.6.20

राजपुरोहित का भारतीय रेलवे मे सहायक लोको पायलट पद चयन

 समाज के दो सितारों का भारतीय रेल में हुआ चयन लोको पायलट पद पर


 बलवीर सिंह पुत्र श्री भंवर सिंह जी राजपुरोहित(सेवड)
गाँव:- बिकरलाई (पाली) हाल नानडी, जोधपुर का चयन भारतीय रेलवे मे सहायक लोको पायलट पद पर जोधपुर जंक्शन हुआ।

उदयसिंह राजपुरोहित (राजगुरू) पुत्र श्री लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित गांव गोठड़ा ज़िला नागौर के रेलवे विभाग में लोको पायलट चयन हुआ । 

दोनों समाज सितारों को हार्दिक बधाइयां। और आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं..... सुगना फाउण्डेशन परिवार और राजपुरोहित समाज इंडिया टीम 

22.6.20

राजपुरोहित को जिला उपभोक्ता न्यायालय बाड़मेर में न्यायाधीश नियुक्त

श्री शंकरलालजी राजपुरोहित बागरा को जिला उपभोक्ता न्यायालय बाड़मेर में न्यायाधीश नियुक्त किया गया है 

सुगना फाउण्डेशन परिवार और राजपुरोहित समाज इंडिया टीम की ओर से बहुत-बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं

21.6.20

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजपुरोहित समाज इण्डिया पेज पर लाइव प्रसारण होगा

#अंतरराष्ट्रीय योग दिवस "करे #योग - रहे #निरोग"

हमारे देश की प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी जी के अथक प्रयासों के बाद पूरे विश्व भर में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का 6 वर्ष पूरे हो रहे हैं इस मौके पर हर बार की तरह राजपुरोहित समाज इंडिया आप सभी के लिए लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से घर बैठे आप अपने परिवार के साथ योग कर पाए उसके लिए सुगना फाउंडेशन टीम के सहयोग से एक लाइव प्रोग्राम का आयोजन किया गया है जोकि राजपुरोहित समाज इंडिया फेसबुक पर और सुगना फाउंडेशन मेघलासियां के ऑफिशियल पेज पर किया जाएगा इस लाइव टेलीकास्ट में जोधपुर आगरा के विशेष योगाचार्य अपने द्वारा योगासनों का अभ्यास करेंगे साथ ही बच्चों के लिए विशेष आयोजन रहेगा.

21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजपुरोहित समाज इण्डिया पेज पर लाइव प्रसारण होगा प्रोग्राम जोधपुर से श्रीमती पूजा राजपुरोहित, आगरा से सुगना फाउण्डेशन संयोजक डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित योग एक्सपर्ट और डॉ अभिनव चतुर्वेदी रूपरानी नेचुरोपैथी हॉस्पिटल एवं डांं राजपुरोहित नेचुरोपैथी एवं हेम्स अनुसंधान संस्थान आगरा के सौजन्य से
 आपको देंगे योग से जुड़ी जानकारियां।
👇👍
https://www.facebook.com/Rajpurohitpage
&

www.facebook.com/maasugana
प्रातः सुबह 6:30 बजे से 8:00 बजे तक।
#rajpurohitsamajindia #followme #sugana_foundation_Meghlasiya


Dear friend and followers

"Yoga is the journey of the self, through the self, to the self."

You are requested to attend the Live Session of Yoga on the occasion of #international_yoga_day_2020 by Dr.M P Singh Rajpurohit & Dr. Abhinav Chaturvedi on Sunday, 21.06.2020 at 7:00 am to 8:00 am.
Kindly visit the following mentioned link to attend the live session.
Please visit #Sugna_Foundation_Meghlasiya FB Page.. 
More info.. 9219666141, 9837005816

10.6.20

श्री तुलछारामजी महाराज का 40वा चातुर्मास जुंजाणी नाड़ी मायलावास पर

बालोतरा
 (परिवर्तन सूचना)

          श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा के श्री अनंत विभूषित ब्रह्मऋषि सिद्ध पीठाधीश्वर परम पूज्य श्री 1008 श्री तुलछाराम जी महाराज का 40वा चातुर्मास इस वर्ष जुंजाणी नाड़ी मायलावास पर होना निश्चित हुआ है। यह स्थान सिवाना 8 किलोमीटर और सिवाना से आसोतरा 17 किलोमीटर दूर है यानी कि ब्रह्मधाम आसोतरा से लगभग 25 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। आपको बताएं पहले गुरु महाराज जी का चातुर्मास ब्रह्मधाम आसोतरा पर होना तय हुआ था।

श्री देवराज सिंह राजपुरोहित ने बताया कल शाम में भी ब्रह्मधाम आसोतरा ही था रात को सुंदरकांड पाठ के बाद में गुरु महाराज जी के आदेश पर श्री गिरधारी सिंह जी ने बताया के श्री 1008 श्री तुलछारामजी महाराज का 40 वा चतुर्मास जुंजाणी नाड़ी मायलावास पर ही होगा।

News by :- श्री श्रवण सिंह राजपुरोहित

=========/=========

News स्पॉन्सर By:-  हेम्स एजुकेशन बोर्ड राजस्थान http://www.hamsinstitute.com 

&

आप भी भेज सकते हैं हमें समाज से जुड़ी न्यूज़, वीडियो और बन सकते हैं हमारे वीडियो और न्यूज़ स्पॉन्सर हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911
सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउण्डेशन

सुमेरपुर पंचायत समिति के दौलपुरा गांव में कोरोना योद्धाओं हुआ सम्मान

 ...

दौलपुरा। जीवन को जोखिम में डालकर मानव सेवा कर देश के गौरव कहे जाने वाले कोरोना योद्धाओं का आज मंगलवार को दौलपुरा की धन्य धरा पर बहुमान किया गया । इस मौके पर चिकित्सा कर्मियों , पुलिसकर्मी , कोरोना काल में सेवा दे रहे शिक्षकों , वाॅलेन्टयर , ग्राम पंचायत के सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत एंव सम्मान किया गया ।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री शिशुपालसिंह राजपुरोहित निम्बाडा ललित परिहार,परबतसिंह इन्दा, पावा सरपंच प्रतिनिधि प्रकाशसिंह राजपुरोहित, किसान नेता व सरपंच प्रतिनिधि हनुमान भाटी कोसेलाव,महावीरसिंह कोसेलाव,बिठुडा सरपंच व करणसिंह चाणोद,ग्रामसेवक, वार्डपंच इन सभी का सरपंच पेमाराम चौधरी ने का आभार व्यक्त किया ।
    कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री ने ग्राम पंचायत के कार्यों एंव जन सेवा में हो रहे योगदान को लेकर सरपंच पेमाराम चौधरी एंव समस्त ग्रामवासियों का आभार प्रकट किया । 
ये सभी रहें उपस्थित! अनिल पुरी गोस्वामी,जब्बरसिंह पावा गणपतसिंह पावा ,स्वास्थ्य कर्मी, शिक्षकगण, आगनवाड़ी कार्यकर्ता, पत्रकार बन्धु,व सफ़ाई कर्मचारी सहित स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित रहें ।

6.6.20

ब्रह्मधाम गादीपति श्री तुलछाराम जी महाराज का 40वां चातुर्मास ब्रह्मसरोवर पर होगा


बालोतरा
          श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा के श्री अनंत विभूषित ब्रह्मऋषि सिद्ध पीठाधीश्वर परम पूज्य श्री तुलछाराम जी महाराज का 40वा चातुर्मास इस वर्ष ब्रह्मसरोवर श्री ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा पर होना निश्चित हुआ है।

          सुबह चातुर्मास स्थल ब्रह्मसरोवर पर पूजा-पाठ व आरती के बाद दोपहर 12 बजे तप साधना में विराजेंगे।  

News by
Shri Baldev Singh Rajpurohit Pune

आहोर MLA छगनसिंह ने सीएम को लिखा पत्र राजस्थानी भाषा को राज्य भाषा का दर्जा देने के लिए

 आहोर विधायक श्री छगनसिंह  राजपुरोहित ने राजस्थानी भाषा को राजस्थान में राज्य भाषा का दर्जा देने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने मांग की है कि राजस्थान भाषा को राजस्थान की राज्य भाषा प्रयोग किया जाए.

आहोर विधायक श्री छगनसिंह राजपुरोहित राजस्थानी भाषा ने राजस्थान री राजभाषा बणावण सारूं मुख्यमंत्री जी सूं एक अध्यादेश लावण री अरजी लिख'र घणो सांतरो काम करयो है ।        राजस्थानी भाषा ने संवेधानिक मानता दिरावण में छगन जी रो ओ पावँडो घणो कारगर है । 
नरपत सिंह राजपुरोहित हृदय ,,,

पाली में महावीर राजपुरोहित ने नरेगा साईटो पर श्रमिकों को मास्क और ज़्यूस की बोतल वितरित की।

पाली विधानसभा क्षेत्र में रोहट पंचायत समिति के ग्राम पंचायत खुन्डावास में विधानसभा चुनाव प्रत्याशी महावीरसिंह जी राजपुरोहित ने सुकरलाई, खुन्ड़ावास गांवो की नरेगा साईटो पर श्रमिकों को मास्क और ज़्यूस की बोतल वितरित की। सुकरलाई ने  कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए कार्य करने के साथ मास्क, सेनिटाईजर का उपयोग करने और साबुन से बार-बार हाथ साफ करने का आग्रह किया ।
वंही उन्होंने खुन्ड़ावास ग्राम पंचायत क्षेत्र के नागरिकों से बात कर उनकी समस्याओं को सुना और निराकरण करने का विश्वास दिलाया, उन्होंने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए आमजन से कोरोना से बचने के लिए सरकार और प्रशासन की एडवाइजरी की पालना करने का आग्रह किया ।
इस दौरान रोहट विकास अधिकारी गौरव जी बिश्नोई,पूर्व जिला परिषद सदस्य जोगाराम जी सोलंकी,खुन्ड़ावास सरपँच राजेश जी राजपुरोहित, पूर्व सरपंच  लक्ष्मणराम जी भूरिया, प्रदेश आई टी सेल सदस्य आमीन अली रंगरेज़, रोहट ओ बी सी ब्लॉक अध्यक्ष वागाराम जी बिश्नोई, पूर्व सरपंच अर्जुनसिंह राजपुरोहित, किशनदान जी गढ़वाड़ा,  सहित ग्रामसेवक, मेट एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।

5.6.20

राजपुरोहित समता आन्दोलन के सचिव नियुक्त

जैतारण।
   समता आन्दोलन प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल विजयवर्गीय  ने  चम्पालाल भाटी को अध्यक्ष  तथा शिक्षक  नेता  किशोर  सिंह राजपुरोहित  तालकिया को  पाली जिला  के  समता आन्दोलन  का  सचिव  मनोनीत किया है ।

 समता आंदोलन के सचिव मनोनीत होने पर बहुत-बहुत बधाई किशोर सिंह राजपुरोहित जी को

धन्य है कंप्यूटर मास्टर

         धन्य है कंप्यूटर मास्टर

              जिसने सिखा दिए
              लिखने मुझे हिंदी के अक्षर 
              रोजाना होती समस्या मुझे भारी

              लिखनी नहीं आती
              मातृभाषा अपनी प्यारी
              कंप्यूटर मास्टर है महान

              जो मिनटों में करा देता
              विश्व का ज्ञान 
              कोविड-19 में यह

              अपनी जिम्मेदारी बता रहा है 
              सबको घर बैठे पढ़ा रहा है 
              सभी करते इसके गुणगान

              आज कंप्यूटर से होते सब काम
              इसके बिना नहीं जीना आसान
              हर कार्य में समाहित हो गया 

              हर जन की नस में रम गया 
              इसने जमाई साइंस में धाक 
              डॉक्टरों का काम किया आसान

         धन्य है कंप्यूटर मास्टर

           स्वरचित लिखित
 लेखक महेश सिंह राजपुरोहित बावड़ी

4.6.20

कुदरत का कहर बरस गया, जीवन का पहिया रूक गया।

कुदरत का कहर बरस गया,
जीवन का पहिया रूक गया।
अब तो चले जाओ कोरोना,
मजदूर का धैर्य अब मर गया।।

साहूकारों, हवेली वालो को भी,
जीवन का विषपान हो गया।
किसान की उपज हैं अमूल्य,
यह हर इंसान समझ गया।।

प्रकृति से करो ना खिलवाङ,
ऐसा ज्ञान हर मानव को दे गया।
मानव शक्ति हैं अपार,असीमित,
उसकों भी तू सीमित कर गया।।

जो समझते थे खुद को ही खुदा,
उनका अहंकार तू घायल कर गया।
लौट के न आना हे कोरोना अब तू,
गलती का अहसास,इंसान को हो गया।।

टीआर पुरोहित,
वरिष्ठ अध्यापक 
राउमावि बिछावाडी, सांचौर

दो जून के अवसर पर "दो शब्द"

दो जून की रोटी खातिर,
घर आंगन छूट जाते हैं।
घर से निकला लाडला बेटा,
मजदूर बन जाता हैं।।
 
 खाने पीने का ठीकाना नहीं
न आशियाना मिल पाता हैं।
दो जून की रोटी खातिर,
घर छूट जाता हैं।।

गांव की गलिया छूटती,
छूटते यार दोस्त हैं।
गरीब की तालीम छूटती,
तब दो जून की रोटी पाते हैं।।

पिता का छाया छूट जाता,
छूटता भाई बहन का प्यार हैं।
मां की ममता बेबस हो जाती,
जब दो जून रोटी कमाने जाते हैं।।

महानगरों की माया न समझ पाते,
जब गांव छोङ शहर जाते हैं।
दर दर की ठोकर खाकर,
दो जून की रोटी पाते हैं।।

तुलसाराम राजपुरोहित
वरिष्ठ अध्यापक
राउमावि बिछावाडी,सांचौर

3.6.20

GO CORONA की थीम पर Rajpurohit का खास मॉडल

गो कोरोना की थीम पर आर्यन राजपुरोहित और दुष्यंत  राजपुरोहित गांव लखा जैसलमेर की ये खास पेशकश (मॉडल) उन तमाम राष्ट्र भक्तों के लिए जो इस वैश्विक महामारी में बहादुरी के साथ हम सब सब के लिए लड़ रहे हैं।  

 राजपुरोहित ने बताया कि तमाम कोरोना वॉरियर्स के लिए लड़ने वाले डॉक्टरों, नर्स, ड्राइवर, सफाई कर्मचारियों आदि को यह मॉडल समर्पित है।

यह है मोदी जी का भारत आत्मनिर्भर भारत


कोरोना मे सराहनीय कार्य करने वाले 124 वॉरियर्स को DM प्रकाश राजपुरोहित ने किया सम्मानित

कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करने वाले समस्त डॉक्टरों को सुगना फाउण्डेशन परिवार और राजपुरोहित समाज इंडिया टीम नमन करता हूँ 

      कोरोना मे सराहनीय कार्य करने वाले 124 वॉरियर्स को DM प्रकाश राजपुरोहित ने किया सम्मानित। यह सम्मान चिकित्सा के क्षेत्र  में काम करने वाले डॉक्टरों,  नर्स, ड्राइवर, बीएलओ, सफाई कर्मचारियों सहित कई लोगों को दिया गया

डॉ. गार्गी राजपुरोहित पुत्री गंगासिंहजी राजपुरोहित (घेनड़ी), चिकित्सा अधिकारी, आयुर्वेद विभाग, जोधपुर में कार्यरत है, उसे “कोरोना वॉरियर” के रूप में जोधपुर में उत्कर्ष कार्य करने के लिए जोधपुर ज़िलाधीश महोदय महोदय श्री प्रकाश राजपुरोहित द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

कोरोना योद्धा डॉ नीरज राजपुरोहित

 ड़ा नीरज राजपुरोहित शिशु रोग विशेषज्ञ इस कोरोना कालखंड में निरंतर पावटा सैटेलाइट अस्पताल में शिशुओं को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था देने पर देने हेतु और कार्यरत हैं उनकी बेहतरीन सेवा हेतु जिला प्रशासन द्वारा उन्होंने सम्मानित भी किया आपको बता दें अत्यंत हर्ष हो रहा है कि डॉ नीरज हमारे भाजपा परिवार की महिला इकाई इंद्रा राजपुरोहित जी के सुपुत्र हैं।


2.6.20

पुरोहित चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कोरोना सुरक्षा उपकरण का वितरण

अच्छाई की मार्केटिंग....by Sawai Singh Rajpurohit 

सुमेरपुर - कोरोना बचाव राहत के लिए उपखंड क्षेत्र के भामाशाह पूर्ण रूप से सहयोग कर रहे हैं, और इसी क्रम में बसंत के समाजसेवी परिवार द्वारा चलाए जा रहे हैं इस ट्रस्ट पी. एच. पुरोहित (रावतसिंह) चैरिटेबल ट्रस्ट, आदर्श होटल, कालबादेवी, मुंबई के ट्रस्टीगण जिसमें पूर्व प्रधान पृथ्वीराज, विनोदकुमार, घनश्याम व जगदीश के द्वारा भेजी सामग्री को विशेष रूप से मुंबई कांग्रेस को ऑपरेटिव सेल के अध्यक्ष दिलीपसिंह राजपुरोहित ने बसंत भिजवाया और उसका वितरण भरत दिलीपसिंह राजपुरोहित, प्रदीप भैरूसिंह राजपुरोहित व अन्य नागरिकों द्वारा जनहितार्थ कोरोना बचाव दलों को सुरक्षा उपकरणों बाटे गए। भामाशाह द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में हिस्सा लिया जाता है

 तहसीलदार जवाहर राम चौधरी के नेतृत्व में तहसील कार्यालय में भामाशाहो ने फेस शिल्ड, मास्क वगैरा सुरक्षा उपकरणों का वितरण किया गया। यह वितरण उपखंड के पुलिस थाना तखतगढ़, पुलिस चौकी कोसेलाव,राजकीय अस्पताल सुमेरपुर, उप अधीक्षक पुलिस कार्यालय, तहसीलदार सुमेरपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाली, बसंत विद्यालय स्टाफ, पंचायत समिति. कोसेलाव अस्पताल, पावा अस्पताल, के साथ साथ विशेष बसंत गांव मे दिहाड़ी मजदूरों को मास्क वितरण किए गए।ये उपयुक्त जानकारी कपिल सिंह राजपुरोहित ने दी हैl


Rajpurohit Samaj India 
यूट्यूब पर जाकर आप देख सकते हैं संस्कारों की पाठशाला सुश्री खुशबू राजपुरोहित द्वारा ज्ञान गंगा की पाठशाला


सुगना फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती संतोष राजपुरोहित को वैवाहिक जीवन की हार्दिक बधाई

 सुगना फाउंडेशन मेघलासिया की अध्यक्षा श्रीमती संतोष (सोनम) राजपुरोहित धर्मपत्नी श्री विक्रम सिंह राजपुरोहित को 3वी वैवाहिक जीवन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं आपके दांपत्य जीवन की आप ऐसे ही हंसते मुस्कुराते रहें ऐसी ही मंगल कामनाएं संगठन के सभी सदस्यों द्वारा.....

जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

संत स्वामी दिनदयाल जी महाराज, सेवा एवं त्याग की प्रतिमूर्ति

पूज्य संत स्वामी दिनदयाल जी महाराज, सेवा एवं त्याग की प्रतिमूर्ति, जिस सेवाभूमि की हम कई महीनों से परिकल्पना कर रहे है, उनका जीवन इस परिकल्पना का दर्पण है , प्रतिबिम्ब है। पुरे भारत में जिन्होंने कई बड़ी संस्थाओं के सेवा कार्यो को फलीभूत किया है।

आज भी इस कोरोना जैसी महामारी में गोसेवा व जनसेवा में अग्रणी है , स्वंय गोमाता के लिए हरा चारा काट कर लाना उनकी सेवा करना, गाँव व ढाणी में लोगों को प्रेरित कर साथ लेकर गरीब व असहाय लोगों के भोजन सामग्री की व्यवस्था करना , प्रशासन के साथ सहयोग करना ,दिन रात इन कार्यो में स्वयं की चिन्ता किए बिना लगे हुए हैं।

हम आपके स्नेह एवं सेवा भावों को प्रणाम करते हैं । गुरु महाराज जी के चरणों में वंदन आपका यह सेवा भाव देखकर मन प्रफुल्लित हो उठा धन्य है वह माता-पिता जिन्होंने आप को जन्म दिया

सरपंच करुणा राजपुरोहित ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान



पाली: सुमेरपुर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत पावा सरपंच करुणा राजपुरोहित व सरपंच प्रतिनिधि प्रकाशसिंह राजपुरोहित द्वारा आज गांव पावा में कोरोना वैश्विक महामारी में अपनी जान की परवाह किये बिगर लोगों की जान बचाने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया! जिसमें पुलिस, पत्रकार बन्धु, स्वास्थ्य कर्मी,अध्यापक, आगनवाड़ी कार्यकर्ता,सफ़ाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने कोरोना काल के संकट के समय अपनी परवाह ना करते हुए समाज और देश को प्राथमिकता दी उन सभी का सरपंच महोदय द्वारा सम्मान किया गया।

   जिसमे सुमेरपुर विकास अधिकारी नारायणसिंह राजपुरोहित, कोसेलाव सरपंच हनुमानसिंह भाटी,किसान नेता जब्बरसिंह पादरली, तखतगढ़ थानाधिकारी हरजीराम, प्रिंसिपल रेखा शर्मा जबरसिंह राजपुरोहित , सहित कोरोना वैश्विक महामारी में गांव में जनसहयोग करने वाले सभी भामाशाहो का सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश सिंह ने आभार व्यक्त किया।

News By श्री अशोक राजपुरोहित 

1.6.20

खेतेश्वर युवा फोर्स ने असाडा मनरेगा श्रमिकों को निशुल्क मास्क वितरण।

असाडा

वैश्विक महामारी के चलते सामाजिक संस्था टीम बालोतरा एव खेतेश्वर युवा फोर्स असाडा के सयुक्त तत्वावधान में जगह जगह मास्क वितरण के कार्य की मुहिम जारी रखते हुए।

  टीम के उपाध्यक्ष दीपसिंह ने बताया कि असाडा गाव में सरपँच प्रतिनिधि गणपतसिंह महेचा के द्वारा गांव में मनरेगा के सभी श्रमिको को शोशल डिस्टेंसिंग के साथ निशुल्क मास्क वितरण किये गए महेचा ने श्रमिको को ईमानदारी से कार्य करने और सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन के पालन की जानकारी दी ।
इस दौरान समाज सेवी किशोर सिंह व लालसिंह असाडा , टीम के कार्यकर्ता गुमानसिंह,पुखराज, छैलसिंह , नारायणसिंह  सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे

भैरुसिंह राजपुरोहित को अंतरराष्ट्रीय मानवता सम्मान से सम्मानित किया गया।

बीकानेर 

समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने व समाजिक सरोकारों को जन जन की मुहिम बनाने के लिए युवा समाज सेवी यूथ वर्ल्ड के प्रमुख भैरु सिंह मनणा सरवड़ी को ब्राजील के आईटीएमयूटी संस्थान कोनिपा काउंसिल द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानवता सम्मान से सम्मानित किया गया ।

   संस्थान की वाइस चांसलर डॉ. प्रो. दीप्ति आर भदौरिया ने बताया की राजपुरोहित को उनके द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किये गए विभिन्न उत्क्रष्ट कार्यो है यह सम्मान दिया गया है , गौरतलब है की राजपुरोहित पर्यावरण सरक्षण , गौ सेवा , शराब बंदी आंदोलन , पत्रकारिता सहित विभिन्न क्षेत्र में सक्रिय है और लगातार कार्य कर रहे है वही भैरु सिंह मनणा द्वारा अब तक कई राष्ट्रीय स्तर के आयोजन भी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए किए जा चुके है ।

   इस अवसर पर भारत सरकार के बाल एवं श्रम कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन शिशुपाल सिंह निम्बाडा , विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महा सचिव गोपाल जोशी , यूथ वर्ल्ड की निदेशक मधु माया सिंह , राष्ट्रपति अवार्डी राजेन्द्र कपूर दिल्ली , वीसीसीआई के बीकानेर अध्यक्ष चार्टेट एकाउंटेट सुदेश शर्मा , सहित सभी ने दी बधाई और भैरु सिंह राजपुरोहित ने डॉ दीप्ति भदौरिया सहित संस्थान का आभार व्यक्त किया ।

 आप इसी प्रकार समाज सेवा और जनहित के कार्य करते रहिए आप परिवार और समाज का नाम रोशन कीजिए हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ... राजपुरोहित समाज इंडिया टीम 


गुरुवर श्री ध्यानारामजी महाराज को जन्मोत्सव के पावन अवसर पर हार्दिक प्रणाम


ब्रह्मधाम आसोतरा के गादीपति गुरुदेव श्री तुलसारामजी महाराज के शिष्य गुरुदेव ध्यानाराम जी महाराज को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं ! गुरुदेव आपने राजपुरोहित समाज की दिशा व दशा सुधारने का जो कार्य किया है निःसंदेह समाज अभूतपूर्व प्रगति करेगा ! 

आपने हजारो बच्चों को नशे से छुटकारा दिलाकर एक नई ज़िंदगी देने का कार्य किया है संस्कार शिविर के माध्यम से समाज के हजारो-हजार बेटे बेटियों को एक नई दिशा देने का कार्य किया है!
समाजहित में आपके द्वारा किए गए कार्य समाज का प्रत्येक व्यक्ति कभी नही भुला सकता है नशा मुक्ति अभियान के तहत समाज को नशे मुक्त करने का कार्य हो या संस्कार शिविर के माध्यम से समाज की बालक-बालिकाओं में संस्कार प्रेरित करने का कार्य हो या समाज की बेटियों को देहज की कुप्रथा से निजात दिलाने का कार्य हो !
.
आज जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर आपको कोटि कोटि प्रणाम करता हूँ 🙏🙏
.
             By श्री हुकमसिंह G.राजपुरोहित खाराबेरा ✍️
                  हाॅल-भाद्राजुन

गुरुदेव वेदांताचार्यजी, डॉ. श्री ध्यानाराम जी महाराज आपको आप के जन्मोत्सव की बहुत बहुत बधाइयाँ। सम्पूर्ण राजपुरोहित समाज आपके व्याख्यानों तथा समाज की उन्नति के लिए किए जा रहे मार्गदर्शन तथा चरणकदमों पर चलकर धन्य हो रहा है। 
आपके श्री चरणों में बारम्बार नमन करता है सुगना फाउण्डेशन परिवार और राजपुरोहित समाज इंडिया 

जय गुरुदेव🙏🏻
जय ब्रह्माजी की....जय दाता खेतेश्वर दाता की 🙏🚩

पाली में महावीर राजपुरोहित ने जरूरतमन्दों को खाद्य सामग्री के किट वितरित किये ।

    कांग्रेस नेता और जिला कवराइन्टिन समिति के सदस्य महावीरसिंह राजपुरोहित सुकरलाई की और से कोरोना से निपटने के लिए एवम जरूरतमन्दों की सहायता के लिए खाद्य सामग्री एवम मास्क वितरण का कार्य निरन्तर जारी है ।
      रविवार को उन्होंने पाली शहर में वार्ड 53 से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अशोक गौड़ को खाद्य सामग्री के किट सौंपे ताकि वे अपने वार्ड में चिन्हित जरूरतमन्दों तक पहुंचा सके, इसके साथ ही बांगड कॉलेज के पीछे के क्षेत्र में भी जरूरतमन्दों को खाद्य सामग्री के किट वितरित किये ।

        कांग्रेस नेता महावीरसिंह राजपुरोहित सुकरलाई ने आज दिन में चाटेलाव एवं बिठू गांव का दौरा कर कन्टेनमेन्ट जोन के बाहर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को मास्क सौंपे एवम उन्हें कोरोना के मद्देनजर सरकार और प्रशासन की गाइडलाइंस की पूरी तरह से पालना करने का आव्हान किया । 
          उन्होंने बताया कि कोरोना को हराने के लिए जागरूकता जरूरी है, मास्क पहने, सेनिटाइजर का उपयोग करे, साबुन से बार-बार हाथ धोये और सोशियल डिस्टेंस बनाये रखे ।
            इससे पहले सुकरलाई बस स्टैंड पर उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण का विश्वास दिलाया ।
              इस दौरान कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष मोहन हटेला, पूर्व शहर ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश साँखला, जिला महासचिव जीवराज बोराणा,प्रदेश कांग्रेस आई टी सेल सदस्य आमीन अली रंगरेज, बिठू में सरपंच प्रतिनिधि नरपतसिंह राजपुरोहित,  चाटेलाव में उप सरपंच प्रतिनिधि कानाराम मौजूद रहे।

              प्रसव पीड़ा से तड़पती गौमाता ने दिया स्वस्थ बछड़े को जन्म।

              गौभक्त युवाओं ने सेवा सहयोग किया।
              -----------------------
              धनाणी ।
               एक गौमाता ने स्वस्थ बछिया को जन्म दिया । गौमाता प्रसव पीड़ा से बहुत तड़प रही थी लेकिन उग्र स्वभाव की(मारकणी) होने के कारण कोई लोग नजदीक भी नही जा रहा थे। गौमाता का दर्द सच्चे गौभक्त कैसे सहन कर सकते है । गौभक्त नरपतसिंह राजपुरोहित साहस करके गौमाता के पास गए और  प्रसव पीड़ा से मुक्त कराकर सच्ची गौभक्ति का परिचय दिया। 
                सरकार व समाज की कमजोरी के कारण हर राज्य के हर गांव शहर में गाय सड़क पर आ गई। समस्त मानव जाति की माँ मानी जाने वाली गाय को आज सड़क या जंगल मे प्रसव करना पड़ रहा हैं जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं । चार दशक पहले तक गौमाता का बहुत आदर सम्मान था खेती का आधार ही गौमाता थी। आज केमिकल वाली खाद से  भूमि अनुपजाऊ व अनाज की गुणवत्ता घटकर 50% रह गई। आज शहर के लोग नकली दुध पीकर खुश हो रहे है। जैसे जैसे मनुष्य गाय से दूर हो रहा हैं वैसे वैसे  कई प्रकार की बीमारियां ओर हॉस्पिटल बढ़ लगातार बढ़ रहे है।
                  गौमाता के प्रसव पर नरपतसिंह के साथ भीखसिंह, उम्मेदसिंह,  जोइताजी व रमेश पुरोहित आदि युवा मौजूद रहे जिन्होंने सेवा सहयोग जुटाया।  

              न्यूज़ by ✍ गोपाल सिंह राजपुरोहित जोड़वाड़ा

              Labels

              "खेतेश्वर महिमा (3) ARKYSS (59) About Me (2) Acupressure (11) Ajit Rajpurohit (1) Akash Rajpurohit (5) Amar Singh Rajpurohit (9) Anita Rajpurohit (2) Anmol vachan (2) Babu Singh (8) Balwant RajGuru (3) Balwant Singh (4) Biram singh (7) Blood (15) Brahma Temple (36) Communiy (61) Dev Kishan Singh (3) Dr APJ Abdul Kalam (1) Dr M p Singh (102) Dr Shivalika Sharma (9) Facbook page (180) Gajendra Singh (2) Garima Singh (7) Gopal Singh (3) Gotras (4) Govind Singh (14) Hams Institute (40) Harish Singh (1) Hems Institute (8) JNVU (3) Jalam Singh (6) Jankari (93) Janmdin (22) Jay Singh (2) Jorawar Singh (1) Kishor Singh (44) MLA Rajpurohit (28) MLA Shankar Singh (11) Mohan Singh (1) Mukesh Dudawat (1) Narpat Singh (43) News (197) PM Narendra Modi (23) Pahal (67) Poonam Singh (5) Pravasi Sandesh (1) Priti Rajpurohit (2) R K Purohit (11) R p प्रमुख स्थल एव संस्थान (1) RJ Narendra (1) Rajpurohit News (552) Rajpurohit History (25) Rajpurohit News (1128) Rajpurohit Samaj (248) Rajpurohit Yuva Shakti (4) Ramesh Singh (3) S P Singh (69) SAVE GIRL CHILD (9) Sant Atmanand Ji Maharaj (7) Sant Khetaramji Maharaj (93) Sant Shri Aatmanand Ji Maharaj (27) Sant Shri Tulacharam Ji Maharaj (127) Santosh (6) Satender Singh (2) Sawai Singh Rajpurohit (49) Share kare (55) Shishupal Singh (5) Shri NirmalDas Ji Maharaj (44) Shyam singh (4) Suja Kanwar Rajpurohit (1) Surat (8) Suresh Rajpurohit Jugnu (5) Swachh Bharat (4) Vijay Singh (2) Vikram (Viksa) (9) WhatsApp (98) Yogendra Singh (7) YouTube (69) dd Rajasthan (1) durag singh (7) facebook (83) pathmeda (11) sawai singh (129) video (13) virus post (16) website (36) www.bhaskar.com (32) www.skbdtirth.org (3) अब लिखिए अपनी भाषा में (1) अमर शहीद श्री हरि सिंह (1) अरविन्द राजपुरोहित (2) अशोक सिंह (3) एक बड़ा चबूतरा (1) एस.पी.सिंह (20) ओम प्रकाश (4) कमेन्ट बाक्स (1) कविता (22) किशोर सिंह (13) कृष्ण जन्माष्टमी (5) गरीमा राजपुरोहित (4) गांव की जानकारी (9) गायत्री महायज्ञ (5) गुरु पूर्णिमा (9) गो माता (57) गोविन्द (2) गौरक्षा कमांडो फाेर्स (1) चातुर्मास (42) जन्मोत्सव (39) जयंती (4) जयंती विशेष (44) जानकारी (49) जीवन परिचय (23) जीवनरक्षक सोसाइटी (2) जीवराजसिंह (3) ज्ञान (5) डॉ.M.P सिंह राजपुरोहित (10) डॉ.भवरलाल जी (2) तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर (2) दक्ष प्रताप (2) दहेज (2) दिनेश सिंह (4) देवकिशन राजपुरोहित (1) नरपत सिंह (21) न्यूज़ (165) परमेश्वर सिंह (12) परिचय (4) पूनम राजपुरोहित (1) प्रताप सिहं राजपुरोहित (2) प्रथम मुकुंद पर सवार प्रतिमा (1) प्रवीण सिंह (4) प्रेरणा शिविर (6) फोटो (14) बगसिँह बागरा (33) बलवंत सिहं (1) बाबा रामदेव जी (2) बालू सिंह (3) ब्रम्हाजी मंदिर (16) ब्रह्मपुत्र सेना (31) ब्रह्मास्त्र सेवादल (1) भैरोसिंह राजपुरोहित (3) रघुवीर सिंह (3) राजपुरोहित का परिचय (5) राजपुरोहित समाज (47) राजपुरोहित समाज और जाति (4) राजस्थान मिष्ठान भंडार (1) रामदेवजी (4) रासीसर गाँव (1) विजिटर डायरी (2) विडियो (9) विनम्र श्रधांजलि (83) विशेष (254) शत शत नमन (19) शुभकामनाएँ (94) शेयर/बँटना (306) श्री अमरा राम जी (2) श्री आत्मानन्दजी (11) श्री खेतेश्वर महाराज (132) श्री तुलछारामजी महाराज (192) श्री दत्तशरणनन्द जी (15) श्री ध्यानरामजी (62) श्री ध्यानारामजी (98) श्री निर्मलदासजी (23) श्री बालकदास जी (22) श्री मोहनपुरी जी महाराज (1) श्री शांतिनाथ जी महाराज (2) श्री शान्तिनाथजी महाराज (1) श्रीखेतेश्वर महाराज (29) श्रीखेतेश्वर युवा सेवा संघ (10) श्रीशक्तिनाथनाथजी महाराज (1) संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता (2) सन्देश (27) सवाई सिंह (107) सुगना फाऊंडेशन (366) सूचना (304) सूरज दीदी (1) हमारे मार्गदर्शक (1) हार्दिक शुभकामनायें (43) हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट (13)

              Search This Blog

              आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



              Like & Share

              Share us

              Contact Form

              Name

              Email *

              Message *

              ट्विटर पर फ़ॉलो करें!



              Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

              एक सुचना

              एक सुचना