न्यूज़ हेडलाइंस Post

सभी बंधुओं को जय श्री रघुनाथजी री सा, जय श्री खेतेश्वर दाता री सा.. अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

Followers

यह ब्लॉग समर्पित है!






"संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज" एवं " दुनिया भर में रहने वाले राजपुरोहित समाज को यह वेबसाइट समर्पित है" इसमें आपका स्वागत है और साथ ही इस वेबसाइट में राजपुरोहित समाज की धार्मिक, सांस्‍क्रतिक और सामाजिक न्‍यूज या प्रोग्राम की फोटो और विडियो को यहाँ प्रकाशित की जाएगी ! और मैने सभी राजपुरोहित समाज के लोगो को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी को राजपुरोहित समाज के लोगो को खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है!"

वेबसाइट व्यवस्थापक
सवाई सिंह राजपुरोहित-आगरा{मिडिया प्रभारी }
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर & आरोग्यश्री मेला समिति
09286464911

मेरे साथ फेसबुक से जुडिए

31.5.21

हेमंत राजपुरोहित नया सवेरा संस्थान के बैनर तले रक्तदान शिविरों का आयोजन करते है।

अच्छाई की मार्केटिंग
रक्तवीर और समाज बंधु जनप्रतिनिधि हेमंत राजपुरोहित की कहानी 

बाड़मेर के हेमंत राजपुरोहित नया सवेरा संस्थान के बैनर तले रक्तदान शिविरों का आयोजन करते है। बीते 4 वर्षों में 24794 यूनिट ब्लड डोनेशन करवा चुके है। सोशल मीडिया के जरिये उनकी एक अपील पर 600 से ज्यादा सक्रिय ब्लड डॉनर हर समय तैयार रहते हैं।

स्थानीय विधायक ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा हेमंत राजपुरोहित के बारे में 

डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित मेघलासिया ने कहा हिम्मत सिंह जी राजपुरोहित समाज के अनमोल रत्न है आपके बारे में हम लोगों ने बहुत सुना है हमें आप पर गर्व है आप सतीश कोम के हीरो हैं आपका काम बहुत ही अच्छा है बहुत ही सराहनीय है आपके काम के वजह से आपकी मेहनत के वजह से लोगों की जान बसती हैं हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि आप हमेशा खुश रहें ।






यही सच्ची समाज सेवा है यही सच्ची प्रभु भक्ति है आपको सलूट धन्यवाद आपने समाज का नाम ऊंचा किया है जिस पर हमें गर्व है टीम सुगना फाउंडेशन और राजपुरोहित समाज इण्डिया

राजपुरोहित संयुक्त राष्ट्र की महिला आयोग की परिचर्चा में आमंत्रित

 मानव अधिकार आयोग के जिला आयोग मित्र जयेश राजपुरोहित को संयुक्त राष्ट महिला के जनरेशन इक्विलिटी फोरम की ने दिनांक 1 जून 2021 पेरिस में आयोजित की जाने वाली चौथी वर्चुअल क्यूरेटेड परिचर्चा में आमंत्रित किया गया है । 
क्यूरेटेड चर्चा का विषय थिंकिंग ग्लोबल , एक्टिंग लोकल- लर्निग फॉम लोकल स्टोरीज़ ऑफ़ रिसायलैंस एंड एक्शन रहेगायह क्यूरेटेड परिचर्चा लैंगिक समानता की उपलब्धि के लिए स्थायी प्रगति को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय और वैश्विक स्तर पर की जाने वाली कार्रवाइयों के लिए ठोस सिफारिशों के विकास में योगदान देगी ।

 चर्चा विभिन्न सामाजिक स्तरों पर परिवर्तन उत्पन्न करने के लिए एक तकनीक के रूप में कहानी कहने पर आकर्षित होगी और विभिन्न संदों में लचीलापन और कार्रवाई की कहानियों को प्रदर्शित करेगी , साथ ही स्थायी परिवर्तन के लिए सक्षम वातावरण बनाने के लिए प्रमुख अभिनेताओं की भूमिका की खोज भी करेगी ।


30.5.21

राजपुरोहित ने की वीडियो कॉलिंग के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री से बात

भाजपा नेता दुर्ग सिंह राजपुरोहित के साथ पूर्व मुख्यमंत्री वंसुधरा राजे की विडिओ कॉल पर बातचीत लगभग डेढ़ घंटे तक चली बातचीत । कोरोना काल में राजपुरोहित की सरहानीय सेवाकार्यों को लेकर वंसुधरा राजे ने आभार धन्यवाद प्रकट किया।
बैठक में बीस से अधिक कार्यकर्त्ता रहे मौजूद।



अहमदाबाद "ब्रह्म ॠषि खेतेश्वर चोक" का निर्माण ओर भी बेहतर तरीके से पुनः हो गया है!

राजपुरोहित समाज के कुल गुरु ब्रह्म ऋषि श्री श्री 1008 खेतेश्वर महाराज जी के नाम से अहमदाबाद के ओढव विस्तार में श्री खेतेश्वर चौक कई वर्षों से बना हुआ है ।

 जहा श्री महाराज जी की तख्ती लगी हुई है , वह किसी कारणवश टूट गई थी , उसे पुनर्निर्माण कर दिया गया है उसके पुननिर्माण के अवसर पर वहां पूजा आरती की गई उसमे विधायक श्री बाबू भाई पटेल जी की उपस्थिति रहे वह समाज के युवा बंधु श्री किशोर सिंह राजपुरोहित,भादरलाऊ भरत राजपुरहित , मंडवाड़ा नारायण सिंह राजपुरोहित जवाली , मुन्ना भाई राजपुरोहित , अर्जुन सिंह राजपुरोहित बारवा भवानी सिंह राजपुरोहित की उपस्थ्ति रहे।
 
अहमदाबाद राजपुरोहित समाज के वरिष्ठ सदस्य श्री नरेंद्र सिंह राजपुरोहित का प्रयास भी सराहनीय है जिन्होंने लेटर लिखकर अवगत करवाया और यह निर्माण कार्य जल्दी शुरू हो गया आपके भागीरथी प्रयास से यह कार्य जल्दी हुआ आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आप समय-समय पर समाज हित के कार्यों में सदैव बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
नरेन्द्र सिंह रूपावास ने बताया अहमदाबाद "ब्रह्म ॠषि खेतेश्वर चोक" का निर्माण ओर भी बेहतर तरीके से पुनः हो गया है! 

जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ. 
 राजपुरोहित समाज इंडिया फेसबुक पेज/ ब्लॉग आप किसी भी प्रकार की न्यूज़ है तो भेज सकते है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन - मेघलासिया व आरोग्यश्री समिति 

खेतेश्वर जी ने लिया अवतार पहुंचे गुरु ब्रह्मा जी के द्वार

आज बहुत ही शानदार रचना आप लोगों के बीच लेकर आया हूं जिसके लेखक और रचयिता श्रीमान महेश राजपुरोहित जी हैं जोकि पूज्य गुरु महाराज संत श्री खेतेश्वर महाराज जी के ऊपर आधारित है

खेतेश्वर जी ने लिया अवतार
पहुंचे गुरु ब्रह्मा जी के द्वार

 पाई तब ब्रह्म वाणी कर्ण द्वार
कर स्थापना मेरे दूत अवतारी

शुभ मुहूर्त निकलवाया दाता ने

आसोतरा में ब्रह्मधाम बनाया
बालोतर काखूब नाम चमकाया

 ब्रह्मधाम सिवाना के पास कहलाया 
 राजपुरोहितो की बढ़ाई शोभा भारी

जिसने दिए कहीं कवि तपस्वी भारी
खेतेश्वर गुरुवर नाम से छाया पटल

तुलसाराम जी कहलाए शिष्य भारी
इसी कड़ी मेंआगे बढे वेदातांचार्य  जी

धनाराम जी नाम से बने शिष्य प्यारे
राजपुरोहितो की यह शान बने प्यारे

खेतेश्वर धाम जिसका नाम है
ब्रह्मा जी का जहां निवास है


🌹🙏🏿सभी संतो और भक्तों की जय🙏🏿🌹

मौलिक स्वरचित लिखित 
All copy rights @ कवि श्रीमान महेश सिंह राजपुरोहित बावड़ी 
हाल जोधपुर राजस्थान रेल कर्मचारी

जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ. 
 राजपुरोहित समाज इंडिया फेसबुक पेज/ ब्लॉग आप किसी भी प्रकार की न्यूज़ , कविता या कोई एक्टिविटीज का वीडियो तो भेज सकते है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन - मेघलासिया व आरोग्यश्री समिति 

राजपरोहित समाज के युवक-युवतियों का हुआ राजस्थान पुलिस मे चयन

राजपरोहित समाज के युवक-युवतियों का हुआ राजस्थान पुलिस मे चयन व पोस्टीग आइए डालते हैं एक नजर उनके नाम पर


1.छैल सिंह राजपुरोहित बावतरा जयपुर कमिश्नरेट  
2. ओम सिंह राजपुरोहित बावतरा जालौर से 
3.कान सिंह राजपुरोहित गुड़ानाल जैसलमेर से 
4. प्रल्हाद सिंह रेवाड़ा जयपुर कमिश्नरेट
5. नितेश जी राजपुरोहित चंपाखेड़ी कोटा पुलिस 
6. सुमन राजपुरोहित अजीत जयपुर कमिश्नरेट
7. भागीरथ सिंह राजपुरोहित , गांव लापोद जिला पाली RAC धौलपुर
8. फतेह सिंह अर्जुन सिंह सांगरिया जयपुर पुलिस कमिश्नरेट
9. कुलदीप सिंह ढंढोरा, बारां पुलिस
10 मेघ सिंह पुत्र परम सिंह राजपुरोहित बोथिया निवासी कनोडिया पुरोहितान जिला हनुमानगढ़ 
11. निर्मल कंवर चाड़वास, पाली पुलिस
12. रणजीतसिंह राजपुरोहित सांकरणा पाली से
13. भागीरथ सिंह जी लापोद जिला पाली चयन 6 बटालियन 1 आर,ए,सी ,धौलपुर 
14. तोग सिंह केसरिया लखा
15. मदन सिंह केसरिया लखा

सभी नव चयनित राजपुरोहित समाज बंधुओं को हार्दिक बधाई हार्दिक शुभकामनाएं हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं टीम सुगना फाउंडेशन 

जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ.
 राजपुरोहित समाज इंडिया फेसबुक पेज/ ब्लॉग आप किसी भी प्रकार की न्यूज़ है तो भेज सकते है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन - मेघलासिया व आरोग्यश्री समिति 

राजपुरोहित सेवा न्यास जोधपुर की ऑनलाइन वर्चुअल बैठक का आयोजन हुआ

आज राजपुरोहित सेवा न्यास जोधपुर की ऑनलाइन वर्चुअल बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें कोरोना ने जिन समाज बंधुओं को अपने ग्रास में ले लिया ऐसे सभी समाज बंधुओं को श्रदांजलि अर्पित की।एंव निम्न एजेंडों पर चर्चा की एंव सभी सदस्यों ने अपने सकारात्मक सुझाव दिए। आइए एक नजर डालते हैं उन सुझावों पर

1.केंद्र एंव राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को समाज बंधुओं तक पहुंचाना,जिससें योजनाओं से समाज बंधु वंचित न रहें एंव सेवा न्यास के सदस्यों को जिलेवार जिम्मेदारियां देना एंव योजनाओं का प्रचार-प्रसार करवाना।
2.समाज में जिन बच्चों के माता-पिता का देहांत हो गया ऒर परिवार में कोई आश्रित नहीं है।देखभाल के लिए कोई परिजन नहीं है ऒर आर्थिक स्तिथि से बहुत कमजोर है आर्थिक स्तिथि की वजह से पढ़ाई नही कर सकते ऐसे बच्चों को 10-12 वीं तक पढ़ाई में आर्थिक सहायता के बारें में चर्चा।
3.रक्तदान शिविर करवाने के बारे में चर्चा।
4.सेवा न्यास की तरफ से परमिशन लेकर वेक्सीनेशन कैम्प लगाने ले बारें में चर्चा।
5. समाज बंधुओं को किसी भी प्रकार की चिकित्सा सम्बंधित आवश्यकता हो तो तत्काल कोशिश करके उसका समाधान करवाने की कोशिश करना।
सभी सदस्यों ने इन सभी एजेंडों पर सार्थक चर्चा की एंव अपने सकारात्मक सुझाव दिये। इसमें समिति के वरिष्ठ सदस्यों ने भाग लिया 
राजपुरोहित सेवा न्यास जोधपुर


जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ. 
 राजपुरोहित समाज इंडिया फेसबुक पेज/ ब्लॉग आप किसी भी प्रकार की न्यूज़ है तो भेज सकते है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 
92864 64911 
 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन - मेघलासिया व आरोग्यश्री समिति 

भटनोखा में समाज भवन हेतु भूमि पूजन कर नीव रखी गई।

संतों के सानिध्य में भटनोखा में राजपुरोहित समाज भवन हेतु भूमि पूजन एवं  चारदीवारी के लिए नीव रखी गई|
 नागौर जिले के भटनोखा गांव में राजपुरोहित समाज के द्वारा समाज भवन निर्माण के लिए संत श्री 1008 श्री बालक दास जी महाराज, संत श्री हेमगिरी जी महाराज, संत श्री आत्माराम जी महाराज व  राजपुरोहित समाज के बंधुओं के द्वारा भूमि पूजन एवं नीव रखी । 

ओंकार सिंह राजपुरोहित ने बताया कि जल्द ही यहां पर  राजपुरोहित समाज का इतिहासिक भवन का निर्माण शुरू किया जाएगा । ओर आह्वान किया समाज भवन हेतु दानदाता और भामाशाह आगे आए। 

इस गर्मी में चिड़ियों को दें थोड़ी सी छांव और प्यार ..डिंपल राजपुरोहित सोढ़ा

एक तो यह भयंकर गर्मी जिसमें मानव जीवन का भी रहना मुश्किल हो गया उसमें एक बार हम सोचे कि इन पक्षियों की की हालत क्या होती होगी जो कुछ बोल भी नहीं पाते और प्रचंड गर्मी में पानी के लिए दर-दर भटकते हैं परिंदे, आप भी कर सकते हैं मदद राजस्थान में छोटे-छोटे बच्चे कर रहे हैं एक छोटी सी पहल जो वाकई काबिले तारीफ है इस योजना का नाम दिया है सेल्फी विद परिंदे यह टीम बालोतरा की एक पहल है जो वाकई काबिले तारीफ है।

टीम बालोतरा द्वारा बेजुबान पक्षियों के पानी व्यवस्था के लिए चलाई जा रही मुहिम सफल रही क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और अपने ही घरों में रहकर स्वयं द्वारा बनाए गए परिंदे जो कोरे लगाए गए और नियमित परिंदों में पानी डालने का भी शपथ ली टीम बालोतरा प्रभारी सेलुसिंह ने बताया कि इस बार मुहिम में नन्हे नन्हे बालक बालिकाओं की ने भी हिस्सेदारी निभाई किंतु पिछले साल के मुकाबले बहुत कम है परिंदे लगाए गए अध्यक्ष कुलदीप सिंह सोडा ने प्रेस वार्ता कर समस्त क्षेत्रवासियों को अधिकाधिक परिंदे लगाने और कोविड-19 कोरोना काल में बेजुबान के लिए आमजन और युवाओं को आगे आने की गुजारिश की इस मुहिम में बावड़ी के कुलदीप तमन्ना, खुशी, डिंपल राजपुरोहित सोडा आदि नन्हे मुन्ने बालक व बालिकाओं ने भाग और लिया।गोविंद सिंह सोढा, सतीश सिंह, जालम सिंह, मुकेश सिंह, कवराज सिंह भारतीय सहित काफी बंधुओं भागीदारी निभाई संस्थान संस्थापक ओम सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया।

"पक्षियों परिंदा"
छोटी बच्ची डिंपल सोढ़ा धारणा(राजस्थान) द्वारा पक्षियों को पानी परिंदा .

 बच्ची का आवान  घर पर एक परिंदा जरूर लगाएं इस गर्मी से पक्षियों के लिए पानी उपलब्ध कराएं ओर चिड़ियों को दें थोड़ी छांव और थोड़ा सा प्यार
समाज और मानव मात्र के लिए अच्छी मिसाल पेश की है।

हिंदूस्थान के मरूभूमि पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में जहां तापमान 40॰ ऊपर ही है।।

27.5.21

गुरुदेव पवन प्रकाशजी की स्मृति में शंखवाली में हुआ भव्य रक्तदान शिविर,

आहोर के निकट शंखवाली गांव में गुरुदेव श्री पवन प्रकाशजी की स्मृति में राजपुरोहित युवा शक्ति, शंखवाली और राजस्थान रक्तदान सेवा संस्थान द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया, इस रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया,नेत्रहीन दिलीपजी ने भी रक्तदान कर सबके लिए द्रष्टान्त बने, 13 महिलाओं सहित 86 यूनिट रक्तदान हुआ।

युवा कार्यकर्ता संजयसिंह और नरपतसिंह शंखवाली ने बताया कि राजपुरोहित युवा शक्ति,शंखवाली ने राजस्थान रक्तदान सेवा संस्थान के पदाधिकारी कानसिंहजी एवं जबरसिंहजी पराखिया एवं रक्तदान नर्सिंग टीम का ढोल एवं माल्यार्पण से स्वागत किया। 

रक्तदान शिविर में शारीरिक दूरी और मास्क का पूरा ध्यान रखा गया।

भवानीसिंहजी,सुखदेवसिंहजी, महेन्द्रसिंहजी,रतनसिंहजी सहित शंखवाली की राजपरोहित युवा शक्ति ने समारोह को सफल बनाने के लिए बहुत मेहनत की।

इस रक्तदान शिविर में विशेष रुप से शिविर संयोजक प्रकाशसिंहजी पराखिया,भवानीसिंहजी पुराडा, सुनीलजी अग्रवाल, अजयजी जैन, गोविंदजी पुराडा का विशेष सहयोग रहा।

जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ. राजपुरोहित समाज इंडिया  फेसबुक पेज/ ब्लॉग आप किसी भी प्रकार की न्यूज़ है तो भेज सकते है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन - मेघलासिया व आरोग्यश्री समिति 

26.5.21

सुगना फाउंडेशन की अनूठी पहल कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे।

कोरोना वायरस से बचाव में हम सभी की अहम भागीदारी है। सरकार व प्रशासन जहां कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है वहीं सामाजिक संगठन अपनी ओर से भरपूर प्रयास कर रहा है लोगों को जागरूक करने और उनके स्वास्थ्य के प्रति... 

कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे सामाजिक संगठन 

सामाजिक संगठन सुगना फाउंडेशन मेघलासियाॅ की अनूठी पहल लोगों को कर रही है कोरोना के प्रति जागरूक लिए जूम मीटिंग, फेसबुक और यूट्यूब केेे माध्यम से रोज कोरोना महामारी से बचने के लिए नियमित रूप से मास्क का उपयोग, हाथ धोने, सैनिटाइजर, शारीरिक दूरी का पालन करने लिए लोगों से अपील के साथ ही ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से लोगों की परेशानी को सुन कर उनको चिकित्सक के परामर्श भी दे रही है इसके लिए सुगना फाउंडेशन संयोजक डॉक्टर मदन प्रताप सिंह और उनके चिकित्सक टीम से जुड़े अन्य डॉक्टर लाइव आकर लोगों को जानकारियों से अवगत करवा रहे हैं साथ ही प्राकृतिक चिकित्सा से होने वाले फायदों के बारे में भी बताया जा रहा है अस्वस्थ होने पर चिकित्सक से परामर्श लेने की जानकारी दी ।

घरों में रहकर ही हम जीतेंगे कोरोना वायरस से जंग


सूरत से तलावडी श्री खेतेश्वर मंदिर तक पूर्णिमा पैदल यात्रा निकाली गयी

 वैश्विक कोरोना महामारी के बीच सूरत में पूज्य गुरु महाराज संत श्री खेतेश्वर महाराज जी की 66वी पैदल यात्रा निकाली गई रैली का आयोजन खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ द्वारा किया गया।

सुबह पूर्णिमा के दिन खेतेश्वर सर्किल पर्वत पाटिया सूरत से तलावडी श्री खेतेश्वर मंदिर तक पूर्णिमा पैदल यात्रा निकाली गयी। यह 66वीं पूर्णिमा पैदल यात्रा है। पूरी पैदल यात्रा के दौरान लॉक डाउन का पालन साथ गाइडलाइन का फॉलो किया गया। कम लोग पैदल यात्रा में शामिल हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया





श्रीखेतेश्वर भगवान् की आरती व दर्शन के लाइव दर्शन कर पाएंगे

श्री खेतेश्वर भगवान के अनुयाई और समाज बंधुओं के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी ब्रह्मधाम आसोतरा से 

मुझे आप सभी को बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है की दिनांक 26 मई, 2021 वार-बुधवार पूर्णिमा से श्रीखेतेश्वर भगवान् की आरती व दर्शन के लाइव दर्शन कर पाएंगे इसके लिए आप समाज के इस brahmdhamtirth.org ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर विजिट करें या फिर फेसबुक और यूट्यूब के माध्यम से भी आप लाइव दर्शन कर पाएंगे।

जैसा कि आप सभी को मालूम नहीं है इस साइट का पूज्य गुरु महाराज जी के पुण्यतिथि के दिन पूजा गुरु महाराज संत श्री गादीपति संत श्री तुलसाराम जी महाराज व पूज्य गुरुदेव श्री निर्मल दास जी महाराज के साथ अन्य समाज बंधुओं की मौजूदगी में इसका लोकार्पण किया गया था। इस साइट पर जाकर आप पूज्य गुरुदेव संत श्री खेतेश्वर महाराज संत श्री तुलसाराम जी महाराज निर्मल दास जी महाराज के जीवन परिचय को पढ़ सकते हैं ब्रह्मसरोवर, गौशाला 
वैकुंठ धाम, ब्रह्म धाम मंदिर के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

रोहट प्रधान राजपुरोहित सुकरलाई ने ग्राम पंचायत का दौरा किया।

रोहट प्रधान श्रीमती सुनीता कंवर राजपुरोहित सुकरलाई ने मंगलवार को निम्बली उड़ा, झितड़ा, भाकरीवाला एवम सांवलता कल्ला ग्राम पंचायत का दौरा कर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पंचायत स्तर पर गठित कोर कमेटी की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए, इसके साथ ही कोर कमेटी को मास्क एवम सेनिटाइजर उपलब्ध कराए।


बैठक में उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर कोरोना महामारी को रोकना है,  इसके लिए राज्य सरकार की गाइडलाइंस एवम हेल्थ प्रोटोकॉल की पूरी तरह से पालना करानी जरूरी है।

प्रधान सुनीता कंवर राजपुरोहित ने कहा कि गांव-ढाणी में सभी लोग मास्क लगाकर रखे, बिना काम बाहर नही घूमे, सोशियल डिस्टेंस रखे, भीड़ नही करे, बिना लक्षण वाले कोरोना संक्रमित लोगो को होम आइसोलेशन की पालना कराने, ऐसे संक्रमित लोग जो अस्वस्थ है उन्हें कोविड केयर सेंटर या अस्पताल भेजना इन सभी की जिम्मेदारी हम सभी को मिलकर निभानी है। उन्होंने कोरोनो संक्रमित की संख्या, घर-घर सर्वे एवम मेडिकल किट वितरण, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन, वेक्सिनेशन सहित सभी कार्यो की प्रगति की रिपोर्ट भी ली।
इस दौरान करोना गाइडलाइन का अच्छे से पालन किया गया ।



राजस्थान फाउंडेशन ने डोरी के साथ शुरू की निःशुल्क चिकित्सा सलाह ऐप

मुख्यमंत्री ने प्रवासी डॉक्टरों एवं राजस्थानियों के साथ किया संवाद  मुुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोविड महामारी के दौर में प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य की चिंता और मदद करने के लिए राजस्थानी प्रवासियों का आभार व्यक्त किया है।  

गाँव बाग़रा ज़िल्ला जालोर से डॉक्टर दिनेश पुरोहित हाल ह्यूस्टन टेक्सस अमेरिका, डॉक्टर अनिल पुरोहित मूल निवासी जोधपुर हाल बॉस्टन अमेरिका एवं डॉक्टर रोमित पुरोहित मूल निवासी अजमेर हाल दुबई ने सिरकत की।  उन्होंने कहा कि देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में रह रहे इन प्रवासियों की ओर से राजस्थान के विभिन्न जिलों में ऑक्सीजन कॉन्सन्टे्रटर सहित विभिन्न आवश्यक मेडिकल उपकरण उपलब्ध करवाना उनके अपनी माटी से प्रेम और पीडि़त मानवता की सेवा के जज्बे की अद्वितीय मिसाल है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश में टेलिमेडिसिन एवं स्वास्थ्य सेवाओं के विषय पर राजस्थान फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रवासी राजस्थानियों के साथ संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब कभी आपदा या विपत्ति आती है, दूर-दराज रहने वाले हमारे प्रवासी भाई-बहन उदार मन के साथ सहायता के लिए हाथ बढ़ाते हैं। उनके इसी सेवाभाव के कारण पूरी दुनिया में राजस्थान का मान-सम्मान है।  राजस्थान फाउंडेशन ने डोरी के साथ शुरू की निःशुल्क चिकित्सा सलाह ऐप मुख्यमंत्री ने कहा कि देश-विदेश के बड़े चिकित्सा संस्थानों में कार्यरत राजस्थानी मूल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा एक प्लेटफार्म पर आकर डॉक्टर्स ऑफ राजस्थान इंटरनेशनल (डोरी) संगठन के माध्यम से अपने गृह राज्य के भाई-बहनों को टेलिमेडिसिन के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध करवाने का संकल्प सराहनीय कदम है। गौरतलब है कि डोरी ने राजस्थान के निवासियों को नि:शुल्क चिकित्सा सलाह देने के लिए डिजिटल प्लेटफार्म ऐप वंडरएक्स पर कॉल डोरी सुविधा शुरू की है।  

इस ऐप को आप प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं ओर सिंपल स्टेप के माध्यम से आप डॉक्टरों से कंसलटेंसी ले पाएंगे राजस्थान फाउंडेशन की एक अनूठी पहल है जिसमें अंतरराष्ट्रीय खाती और अनुभवी डोरी डॉक्टरों से कोविड-19 व बीमारियों से संबंधित निशुल्क परामर्श आप सभी पा सकेंगे घर बैठे ले सकते है।


राजस्थान फाउंडेशन ने डोरी के साथ शुरू की निःशुल्क चिकित्सा सलाह ऐप किक बहुत ही शानदार पहल है इससे हम्मा हम्मा मानना है कि इससे लोगों को चिकित्सा सेवाओं मैं काफी मदद मिलेगी वह अपने स्वास्थ्य के बारे में और अधिक जानकारी दें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिकित्सकों की ऐसी सुविधाएं प्रदान करने के लिए पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई और धन्यवाद
 
नीचे दिए गए वीडियो के माध्यम से भी आप समझ सकते हैं 

अगर आपको वीडियो सो नहीं कर रहा है तो आप इस लिंक पर क्लिक कीजिए

20.5.21

बीकानेर मे पूज्य श्री खेतेश्वर महाराज की पुण्यतिथि पर माक्स वितरण किए

श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा के ब्रह्मलीन संत खेतेश्वर महाराज का 37वी पुण्यतिथि पर बीकानेर मे ब्रह्मपुत्र सेना ने राजपुरोहित समाज के आराध्य संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज जी के 37वी पुण्यतिथि पर माक्स वितरण एवं बच्चों को बिस्किट वितरित किए गए।
रवि राजपुरोहित ने बताया कि भगवान ब्रह्मा मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा दिवस व गुरुदेव श्री खेतेश्वर महाराज की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में मनाते है। इस दिन ब्रह्मधाम तीर्थ पर लाखों श्रद्धालु पहुंचकर पूजा अर्चना करते हैं। लेकिन इस बार कोरोना महामारी को लेकर मंदिर के पाट बंद है। ब्रह्मधाम गादीपति संत श्री तुलसाराम महाराज ने सरकार के गाइडलाइंस की पालना करते हुए पहले ही लोगों को घरों में गुरुदेव को नारियल का हवन कर पुण्यतिथि मनाने की  बात कही थी।  इस पर लोगों ने घर पर ही धार्मिक आयोजन किए। गुरुदेव ने कहा कि गौ माता और माता-पिता की सेवा करें व गरीबों को भोजन करवाकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।

 इस मौके पर रवि सिंह जागरवाल और मनोज सिंह, घनश्याम सिंह, श्याम सिंह एवं झूमर सिंह जसनगर आदि उपस्थित रहे।

19.5.21

"न्यू विजन एजुकेशन सांचौर" शिक्षण संस्था किया गठन

"न्यू विजन एजुकेशन सांचौर" शिक्षण संस्था का क्या गठन। आइए जानते हैं संस्था के अध्यक्ष द्वारा क्या है इनके संस्था के उद्देश्य और क्या है निर्माण के पीछे की योजना। 

इस संस्था के अध्यक्ष डॉ गणपत पुरोहित हमारी संस्था "न्यू विजन एजुकेशन सांचौर" मानव हितार्थ व पर्यावरण संरक्षण के लिए कृत संकल्पित है। हमारा उद्देश्य अपने क्षेत्र के वंचितों तक शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच बनाना एवं जरूरतमंदों तक आर्थिक सहायता पहुँचाना है। हमारी कोशिश रहेगी कि कोई विद्यार्थी आर्थिक अभावों के कारण शिक्षा से तथा कोई गरीब स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न रहे। हमारा प्रयास नये शिक्षण संस्थानों को स्थापित करवाने का भी रहेगा। परमेश्वर हमारी इस नैतिक जिम्मेदारी को पूर्ण करने व इस मुहिम को आगे बढ़ाने में मदद करें।

📚📖शिक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान
🤝आओ बढाए मरुधरा का मान ✍️👬
🏆"एक कोशिश अपनों के लिए". 
कल तक थी जो मजबूरी, मंजिल से थी जो दूरी। 
बनकर दीप अंधेरी राहों का, वंचित की जरूरत करेंगे पूरी।। 


 जिस उद्देश्य को लेकर शिक्षा संस्थान का निर्माण हुआ है आगे चलकर इस पर खरी उतरे और समाज हित में और शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नए आयाम करें ऐसी मैं आशा करता हूं ।
सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन एवं आरोग्यश्री समिति आगरा        

सुगना भवन आगरा मे श्री खेतेश्वर भगवान की 37वीं पुण्यतिथि मनाई।

लॉकडाउन का पालन करते हुए राजपुरोहित समाज ने अपने-अपने घरों पर ही श्री खेतेश्वर भगवान की 37वीं पुण्यतिथि मनाई। 

आगरा स्थित सुगना भवन मे श्री खेतेश्वर भगवान की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित व पूजा अर्चना की। इस मौके पर सुगना फाउंडेशन संस्थापक बीरम सिंह, अध्यक्षा श्रीमती संतोष राजपुरोहित, एस पी सिंह, संयोजक डॉ मदन प्रताप सिंह, सवाई सिंह, दक्ष प्रताप, स्नेहा, पीहु, राधिका सहित परिवार सदस्यो ने पूजा में भाग लिया।
 सुगना फाउंडेशन उपाध्यक्ष एस पी सिंह राजपुरोहित ने बताया ब्रह्मधाम गादीपति संत श्री तुलसाराम महाराज के आदेश अनुसार इस बार करोना महामारी के चलते मंदिर परिसर को को बंद रखा गया है सभी भक्त भाविक अपने घरों में रहकर ही परम पूज्य गुरु महाराज जी संत श्री खेतेश्वर महाराज को याद कर पुष्प अर्पित पूजा अर्चना करें ओर माता पिता की सेवा और गौ माता की सेवा करें। कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन चल रहा है। इसका पालन करते हुए पुण्यतिथि घरों पर ही समाज की ओर से मनाई गई है।

श्री खेतेश्वर भगवान की 37वीं पुण्यतिथि पर ब्रह्मधाम पर पुष्प श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

राजपुरोहित समाज के कुलगुरु व भगवान श्री खेतेश्वर भगवान की 37वी वर्षि पर गुरु महाराज जी के श्री चरणों में कोटि कोटि वंदन सभी गुरु भक्तों को जय श्री गुरु महाराज जी री सा

परम पूज्य ब्रह्म ऋषि ब्रह्मलीन संत श्री 1008 श्री खेताराम जी महाराज की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित किए गए इस दौरान परम पूज्य गुरु महाराज संत श्री तुलसाराम जी महाराज, महंत पूज्य गुरुदेव निर्मल दास जी महाराज व कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सहित अन्य समाज बंधुओं द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर ब्रह्मधाम आसोतरा के ऑफिशियल वेबसाइट का शुभारंभ किया गया। 
इस वेबसाइट के माध्यम से मंदिर में होने वाले आरती का समय सहित ब्रह्मधाम आसोतरा में स्थित सरोवर गौशाला आदि की जानकारी अपडेट रहेगी शादी मंदिर परिषद में होने वाले धार्मिक आयोजन की गतिविधियों की जानकारी भी समय-समय पर इस पर दी जाएगी।


कोरोना महामारी के चलते परम पूज्य गुरु महाराज संत श्री तुलसाराम जी महाराज की आदेश अनुसार इस बार मंदिर प्रतिष्ठान 37वा दिवस और गुरु महाराज जी की पुण्यतिथि कार्यक्रम रद्द कर दिए गए। गुरु महाराज जी ने कहा कि सभी लोग अपने घरों पर रहे। पूजा अर्चना करें और अपने माता-पिता और गौ माता की सेवा करें।

और चलते चलते ब्रह्मधाम आसोतरा की आज की कुछ झलकियां आपके साथ शेयर श्री श्री 1008 ब्रहम ऋषि पीठाधीश्वर श्री तुलसाराम जी महाराज श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा एवं सभी समाज बंधु 



आपका सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन व आरोग्यश्री समिति आगरा

अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर भेजें।

 हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911

ब्रह्मधाम आसोतरा की आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ पूज्य श्री तुलसाराम जी महाराज के कर कमलों द्वारा किया गया

श्री ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा की ऑफिशियल वेबसाइट का शुभारंभ किया गया। इस का शुभारंभ परम पूज्य सदगुरुदेव 1008 संत श्री तुलसाराम जी महाराज, संत श्री निर्मल दास जी महाराज अपने कर कमलों द्वारा किया।
 इस मौके पर पूज्य गुरुदेव श्री ध्यानाराम जी महाराज व कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सहित समाज बंधु मौजूद रहे। 


इस वेबसाइट को आप यहां पर क्लिक करके देख सकते हैं
https://brahmdhamtirth.org

इस वेबसाइट पर आपको समाज के महान संतो के बारे में जानने को मिलेगा साथ ही समाज में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी के अपडेट आपको मिलेंगे। करोना महामारी हेल्पलाइन से जुड़े कांटेक्ट नंबर आपको मिलेगे साथ में बहुत सारी जानकारी है जो कि इस वेबसाइट के थ्रू समाज के लोगों को मिलेगी।  

एक प्यार ऐसा भी मौत के बाद भी नहीं छूटा साथ, एक साथ निकली पति-पत्नी की अर्थी,

  ऐसी घटना अक्सर फिल्मों में ही देखने को मिलती है। तोलियासर गांव में पति पत्नी के अमर प्रेम का जीता जागता उदाहरण देखने को मिला जब पति की मौत के बाद कुछ समय बाद पत्नी ने भी प्राण त्याग दिए और दोनों की अर्थी एक साथ निकली.. जब यह खबर क्षेत्र में फैली तो हर कोई इस अंतिम यात्रा में शामिल होने आतुर को दिखा। लेकिन करोना महामारी के कारण ऐसा नहीं हो सका।

आइए जानते हैं अमर प्रेम कहानी के बारे में
 कहावत सही है वैवाहित जीवन सात जन्मों का बंधन है सुख दुख मे साथ निभाना है, ऐसा ही बीकानेर, तोलियासर गांव में दिनांक 17 मई 2021, तोलियासर निवासी श्रीमान अर्जुनसिंहजी  (आऊजी ) राजपुरोहित / जोरसिंह राजपुरोहित उम्र 89 साल का रात्रि को निधन हो गया, पति के निधन के कुछ समय बाद उनकी धर्मपत्नी का भी निधन हो गया, ऐसा बहुत ही कम सुनने को मिलता है की पति पत्नी का निधन एक ही साथ हो गया हो और एक साथ अर्थी सजना ओर एक चिता पर अंतिम संस्कार होना ईश्वर की अलोकिक माया है। 
🙏🏻💐🙏🏻💐🙏🏻💐🙏🏻
गोविंद राजपुरोहित ने बताया कि नानाजी श्री अर्जुनसिंहजी का स्वर्गवास हृदय गति रुक जाने से रात्रि 12:00 बजे हुआ और 2:00 बजे तक नानी जी ने भी हम लोगों को छोड़कर चली गई।

परम् पिता परमेश्वर दोनो पति पत्नी की पुण्य आत्मा को अपनी चर्णो मे स्थान देवे, शत् शत् नमन् सादर श्रद्धांजलि ...... सुगना फाउंडेशन परिवार 

पति पत्नी का एक साथ वीडियो देखें राजपुरोहित समाज इंडिया फेसबुक पेज पर यहां पर क्लिक करें

Aap bhi de sakte hai Samaj se Judi news & video Hamare WhatsApp number per Hamara WhatsApp number hai 928 6464 911 
Sawai Singh Rajpurohit 
media prabhari Sugana Foundation

17.5.21

पाली में समाज भवन में कोरोना पीड़ित बंधुओं के परिजनों के लिए निःशुल्क आवास व्यवस्था कर दी गई

सभी समाज बंधुओं को जय श्री रघुनाथ जी की 🙏🙏
कोरोना महामारी मानवता के विरुद्ध विकराल रुप ले चुकी है। 
यह पिछले साल की इस महामारी से और भी ज्यादा खतरनाक है इसमें सुरक्षित रहें सावधान रहें 
ऐसे में सभी बंधुओं से आग्रह है कि अपना और अपने परिवार का पूरा ख्याल रखें। सर्दी , बुखार खांसी आदि लक्षण होते ही तुरंत डॉक्टर को दिखाएं और उपचार प्रारम्भ करें ।
इस कोरोना काल में अपने आप को अकेला महसूस कतई ना करें पूरा समाज तन मन धन से आपके साथ खड़ा हैं।
समाज के जरुरतमंद बंधुओ की मदद के लिए हरसंभव प्रयास किये जायेंगे। 
वीर दुर्गादास नगर स्थित समाज भवन में कोरोना पीड़ित बंधुओं के परिजनों के लिए निःशुल्क आवास व्यवस्था कर दी गई हैं । 
इसके साथ ही कोई भी समस्या होने या मदद की आवश्यकता होने पर निःसंकोच निम्न नम्बर पर सम्पर्क करें यथासम्भव पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा । 🙏🙏
डॉ चन्द्रभानु तालकिया( महामंत्री)
9414120999
भंवरसिंह मादड़ी (कोषाध्यक्ष)9414124639
राजेंद्रसिंह धुरासनी (सहसचिव) 9829981100
राजपुरोहित विकास समिति , पाली

महावीरसिंह राजपुरोहित सुकरलाई के प्रयासों से रोहट में कोविड केयर सेंटर शुरू होगा

सही मायने में जनता के सेवक हैं महावीर सिंह राजपुरोहित इस कोरोनावायरस के समय में आपके द्वारा जो प्रयास किए जा रहे हैं वह काफी सराहनीय हैं 
कांग्रेस नेता महावीरसिंह राजपुरोहित सुकरलाई की पहल पर रोहट में 24 बेड का कोविड केयर सेंटर  शुरू किया जा रहा है इसके लिए उन्होंने 10 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीनों की व्यवस्था की है। 

महावीर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि जिला एवं उपखण्ड प्रसाशन,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग , पंचायत समिति,जनप्रतिनिधियों एवं भामाशाहों के सहयोग से रोहट में दलपतगढ़ स्थित स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कुल में कोविड केयर सेंटर का संचालन किया जायेगा। 
उन्होंने बताया कि अपने निजी स्त्रोत एवम भामाशाहों के सहयोग से 10 लीटर वाली 10 ऑक्सीजन कन्ट्रेटर मशीने आ गई है।  प्रत्येक मशीन से 2 जनों को ऑक्सीजन सप्लाई की जा सकेगी। आवश्यकता अनुसार आगे बेड ओर बढ़ाये जायेगे। रविवार को मॉडल स्कुल में कोविड केयर सेंटर में मरीजो के लिए पलँग, गद्दे, टेबल, स्टूल, एवं बिजली, पेयजल तथा 24 घण्टे बिजली  के लिए जनरेटर सेट की व्यवस्था की गई। 
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी ललित मीणा, तहसीलदार प्रवीण चौधरी, विकास अधिकारी गौरव बिश्नोई, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी किशनसिंह राजपुरोहित, कनिष्ठ अभियंता(विद्युत विभाग) सुभाष चौधरी, डॉ महेंद्र कुमार, देवकीनन्दन शर्मा, सरपंच भकरिवाला अमराराम बेनीवाल,पार्षद आमीन अली रंगरेज़, प्रधानाचार्य सुरेश शर्मा, पटवारी भोमराजसिंह, ग्राम सेवक दिलीपसिंह, उपसरपंच प्रतिनिधि बालाराम पटेल, दिनेश कंसारा, नितीन दवे, मनोहरलाल गीला उपस्थित रहे।

 न्यूज़ भेजने वाले मनोहर सिंह राजपुरोहित

16.5.21

कालन्द्री ब्रह्मधाम में बने रहें कोविड केयर सेन्टर की तैयारियों को लेकर एसडीएम ने किया निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सिरोही-नवपरगना राजपुरोहित समाज ब्रह्मधाम ब्रह्माजी मंदिर कालन्द्री में सिरोही ब्लाक स्तर का कोविड केयर सेन्टर की स्थापित किया जा रहा है। उसकी तैयारियों  को लेकर उपखंड अधिकारी एसडीएम हसमुख कुमार ने शनिवार को ब्रह्मधाम कालन्द्री पहुंचकर जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 
ब्रह्मधाम के सभा भवन में स्थापित हो रहे कोविड केयर सेन्टर की विभिन्न सुविधाओं के संदर्भ में ब्रह्मधाम ट्रस्ट के पदाधिकारियों से चर्चा व विचार विमर्श किया। साथ ही बीसीएमओ डाॅ विवेक जोशी व सीएचसी प्रभारी डाॅ एन डी चारण से कोविड केयर सेन्टर में लगने वाले मेडिकल स्टाफ दवाई साफ सफाई आदी के संदर्भ में जानकारी ली। एसडीएम ने बताया कि सोमवार से कोविड केयर सेन्टर प्रारंभ हो जाएगा।
इस दौरान ब्रह्मधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद रिदुआ जसवंतपुरा व समाजसेवी व भामाशाह नटवरलाल पोसिन्तरा से एसडीएम हसमुख कुमार ने दूरभाष पर बात कर मानव सेवा के लिए नेक और सराहनीय कार्य के लिए नवपरगना राज पुरोहित समाज ब्रह्मधाम को बधाई दी। 
इस दौरान रेवदर पुलिस उप अधीक्षक नरेन्द्र सिंह देवड़ा बीसीएमओ डाॅ विवेक जोशी सीएचसी प्रभारी डाॅ एन डी चारण जेईएन नवीन कुमार ब्रह्मधाम ट्रस्ट के उपाध्यक्ष ईश्वर तंवरी जेठाराम मेरण्डवाडा प्रभाराम नून सुरेश जुगनू वलदरा शंकरलाल कालन्द्री मुनिम चुनीलाल उनाराम भरत कालन्द्री आदी मौजूद रहें।

न्यूज़ @ सुरेश जुगनू राजपुरोहित 

10.5.21

मदहोश हैं हम बिन आप के सहारे

खामोश है दरिया, खामोश है किनारे ।
मदहोश हैं हम बिन आप के सहारे

    भंवर सी बन डोल रही, मन की मस्ती   
    मदहोश है, हम बिन आप के सहारे ।

       याद तुम आती हो ,लहरों की तरह ।
         फिर गुम हो जाती हो, बुलबुलों की तरह। 

           मदहोश हैं ,हम बिन आपके सहारे ।
          
             भटक रहे बन, मजनू तुम्हारे,
               तुम लैला बन ,छाई हो मन - मंदिर में।

      मदहोश हैं हम बिन आप के सहारे


  स्वरचित लिखित मौलक / अप्रकाशित
सर्वाधिकार सुरक्षित
    लेखक श्री महेश सिंह राजपुरोहित बावड़ी
 जोधपुर राजस्थान

6.5.21

Paropkar aur janhit se badhta hai Punya Rupi Dhan... Rajpurohit

भाग्यशाली होती हे वो जनता जिस गाँव का सरपंच भामासाह समाजसेवी अमर सिंह जी राजपुरोहित गूलर जेसा हो ।
आप ने हर सुख दुःख मे गाँववालो का साथ दिया पिछले साल कोरोना महामारी में आप ने 2 महीनो तक रोजाना 1000 जरुरतमंद लोगों को घर घर जाकर खाना खिलाया ।
ओर आज आपने फिर कोरोना महामारी में श्री बालाजी मंदिर विकास ग्राम पंचायत गूलर को आधुनिक एम्बुलेंस भेंट कि ग्राम पंचायत गूलर कि जनता आप का आभार व्यक्त करती है ।
आप को सलाम करती हे ।
कोरोना जैसी महामारी के चलते जंहा आमजन चिकित्सा सेवाओ के लिए तरस रहा है। कही एम्बूलेंस नही मिल रही तो कही आ्क्सीजन की उपलब्धता नही हो रही है। ऐसे समय में आप के योगदान को भुलाया नही जा सकता । 

Labels

"खेतेश्वर महिमा (3) ARKYSS (59) About Me (2) Acupressure (11) Ajit Rajpurohit (1) Akash Rajpurohit (5) Amar Singh Rajpurohit (9) Anita Rajpurohit (2) Anmol vachan (2) Babu Singh (6) Balwant RajGuru (2) Balwant Singh (3) Biram singh (7) Blood (15) Brahma Temple (36) Communiy (60) Dev Kishan Singh (3) Dr APJ Abdul Kalam (1) Dr M p Singh (102) Dr Shivalika Sharma (9) Facbook page (178) Gajendra Singh (2) Garima Singh (7) Gopal Singh (3) Gotras (4) Govind Singh (14) Hams Institute (40) Harish Singh (1) Hems Institute (8) JNVU (3) Jalam Singh (6) Jankari (92) Janmdin (22) Jay Singh (2) Jorawar Singh (1) Kishor Singh (44) MLA Rajpurohit (28) MLA Shankar Singh (11) Mohan Singh (1) Mukesh Dudawat (1) Narpat Singh (43) News (193) PM Narendra Modi (23) Pahal (65) Poonam Singh (5) Pravasi Sandesh (1) Priti Rajpurohit (2) R K Purohit (11) R p प्रमुख स्थल एव संस्थान (1) RJ Narendra (1) Rajpurohit News (538) Rajpurohit History (23) Rajpurohit News (1119) Rajpurohit Samaj (239) Rajpurohit Yuva Shakti (4) Ramesh Singh (3) S P Singh (69) SAVE GIRL CHILD (9) Sant Atmanand Ji Maharaj (7) Sant Khetaramji Maharaj (92) Sant Shri Aatmanand Ji Maharaj (26) Sant Shri Tulacharam Ji Maharaj (127) Santosh (6) Satender Singh (2) Sawai Singh Rajpurohit (49) Share kare (54) Shishupal Singh (5) Shri NirmalDas Ji Maharaj (44) Shyam singh (4) Suja Kanwar Rajpurohit (1) Surat (8) Suresh Rajpurohit Jugnu (5) Swachh Bharat (4) Vijay Singh (2) Vikram (Viksa) (9) WhatsApp (96) Yogendra Singh (7) YouTube (69) dd Rajasthan (1) durag singh (7) facebook (83) pathmeda (11) sawai singh (128) video (13) virus post (16) website (36) www.bhaskar.com (32) www.skbdtirth.org (3) अब लिखिए अपनी भाषा में (1) अमर शहीद श्री हरि सिंह (1) अरविन्द राजपुरोहित (2) अशोक सिंह (3) एक बड़ा चबूतरा (1) एस.पी.सिंह (20) ओम प्रकाश (4) कमेन्ट बाक्स (1) कविता (22) किशोर सिंह (13) कृष्ण जन्माष्टमी (5) गरीमा राजपुरोहित (4) गांव की जानकारी (8) गायत्री महायज्ञ (5) गुरु पूर्णिमा (9) गो माता (57) गोविन्द (2) गौरक्षा कमांडो फाेर्स (1) चातुर्मास (42) जन्मोत्सव (39) जयंती (4) जयंती विशेष (44) जानकारी (47) जीवन परिचय (23) जीवनरक्षक सोसाइटी (2) जीवराजसिंह (3) ज्ञान (5) डॉ.M.P सिंह राजपुरोहित (10) डॉ.भवरलाल जी (2) तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर (2) दक्ष प्रताप (2) दहेज (2) दिनेश सिंह (4) देवकिशन राजपुरोहित (1) नरपत सिंह (21) न्यूज़ (165) परमेश्वर सिंह (12) परिचय (4) पूनम राजपुरोहित (1) प्रताप सिहं राजपुरोहित (2) प्रथम मुकुंद पर सवार प्रतिमा (1) प्रवीण सिंह (4) प्रेरणा शिविर (6) फोटो (13) बगसिँह बागरा (33) बलवंत सिहं (1) बाबा रामदेव जी (2) बालू सिंह (3) ब्रम्हाजी मंदिर (16) ब्रह्मपुत्र सेना (31) ब्रह्मास्त्र सेवादल (1) भैरोसिंह राजपुरोहित (3) रघुवीर सिंह (3) राजपुरोहित का परिचय (5) राजपुरोहित समाज (47) राजपुरोहित समाज और जाति (4) राजस्थान मिष्ठान भंडार (1) रामदेवजी (4) रासीसर गाँव (1) विजिटर डायरी (2) विडियो (9) विनम्र श्रधांजलि (83) विशेष (253) शत शत नमन (19) शुभकामनाएँ (92) शेयर/बँटना (304) श्री अमरा राम जी (2) श्री आत्मानन्दजी (11) श्री खेतेश्वर महाराज (132) श्री तुलछारामजी महाराज (192) श्री दत्तशरणनन्द जी (15) श्री ध्यानरामजी (62) श्री ध्यानारामजी (98) श्री निर्मलदासजी (23) श्री बालकदास जी (22) श्री मोहनपुरी जी महाराज (1) श्री शांतिनाथ जी महाराज (2) श्री शान्तिनाथजी महाराज (1) श्रीखेतेश्वर महाराज (29) श्रीखेतेश्वर युवा सेवा संघ (10) श्रीशक्तिनाथनाथजी महाराज (1) संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता (2) सन्देश (27) सवाई सिंह (107) सुगना फाऊंडेशन (365) सूचना (302) सूरज दीदी (1) हमारे मार्गदर्शक (1) हार्दिक शुभकामनायें (43) हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट (13)

Search This Blog

आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



Like & Share

Share us

Contact Form

Name

Email *

Message *

ट्विटर पर फ़ॉलो करें!



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

एक सुचना

एक सुचना