अच्छाई की मार्केटिंग
रक्तवीर और समाज बंधु जनप्रतिनिधि हेमंत राजपुरोहित की कहानी
बाड़मेर के हेमंत राजपुरोहित नया सवेरा संस्थान के बैनर तले रक्तदान शिविरों का आयोजन करते है। बीते 4 वर्षों में 24794 यूनिट ब्लड डोनेशन करवा चुके है। सोशल मीडिया के जरिये उनकी एक अपील पर 600 से ज्यादा सक्रिय ब्लड डॉनर हर समय तैयार रहते हैं।
स्थानीय विधायक ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा हेमंत राजपुरोहित के बारे में
डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित मेघलासिया ने कहा हिम्मत सिंह जी राजपुरोहित समाज के अनमोल रत्न है आपके बारे में हम लोगों ने बहुत सुना है हमें आप पर गर्व है आप सतीश कोम के हीरो हैं आपका काम बहुत ही अच्छा है बहुत ही सराहनीय है आपके काम के वजह से आपकी मेहनत के वजह से लोगों की जान बसती हैं हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि आप हमेशा खुश रहें ।
यही सच्ची समाज सेवा है यही सच्ची प्रभु भक्ति है आपको सलूट धन्यवाद आपने समाज का नाम ऊंचा किया है जिस पर हमें गर्व है टीम सुगना फाउंडेशन और राजपुरोहित समाज इण्डिया